उत्तर प्रदेश में चार दिन के भीतर दूसरा बड़ा रेल हादसा.
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर गये जिसके कारण कम से कम 100 लोग घायल हो गये हैं. हादसे में अभी तक किसी की जान जाने की कोई खबर नहीं है. राज्य में पिछले चार दिनों में यह दूसरी बड़ी ट्रेन दुर्घटना है.
मौके पर मौजूद औरैया के पुलिस अधीक्षक संजय त्यागी ने बताया, ‘आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस देर रात करीब पौने तीन बजे औरैया जिले के पाटा और अछल्दा रेलवे स्टेशन के बीच पटरी पर पलटे एक बालू भरे डंपर से टकरा गयी. इससे ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए और उनमें से एक पलट गया.’
त्यागी ने कहा, ‘दुर्घटना में अभी तक करीब 100 लोगों के घायल होने का अनुमान है. सभी को आसपास के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घायलों में से दो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें इटावा रेफर किया गया है.’
त्यागी के अलावा जिले के पुलिस अधीक्षक समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. दुर्घटना स्थल से घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए औरैया और पड़ोसी इटावा तथा कनौज जिले से एम्बुलेंस को मौके पर भेजा गया है.
रेलवे बुलेटिन के अनुसार ट्रेन हादसे की वजह से हावड़ा नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को दूसरे मार्ग से भेजा गया है तथा कानपुर नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस समेत सात रेलगाड़ियों का संचालन निरस्त कर दिया गया है. अप और डाउन लाइन बाधित होने की वजह से करीब 40 लोकल रेल गाड़ियों का मार्ग बदला गया है.
गृह विभाग के सचिव भगवान स्वरूप ने लखनऊ में कहा था कि यह हादसा फाटक रहित रेलवे क्रासिंग पर नहीं हुआ बल्कि पटरी के समानांतर सड़क पर लोडर के पलटने की वजह से हुआ है.
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया है, ‘कैफियत एक्सप्रेस के लोकोमोटिव से एक डंपर टकरा गया, जिसकी वजह से डिब्बे पटरी से उतर गए. कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं और उन्हें निकट के अस्पताल में ले जाया गया है.’
Some passengers have received Injuries and have been shifted to nearby hospitals.I am personally monitoring situation,rescue operations 2/
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) August 23, 2017
उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से हालात पर नजर रख रहे हैं और वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर जल्द पहुंचने के आदेश दे दिए हैं.
उत्तर मध्य रेलवे सूत्रों ने बताया कि हादसे के समय मालभाड़ा गलियारा का काम दुर्घटना स्थल पर चल रहा था. उन्होंने बताया कि डंपर रेलवे का नहीं है.
पिछले चार दिनों में प्रदेश में यह दूसरी ट्रेन दुर्घटना है. इससे पहले 19 अगस्त को मुजफ्फरनगर में उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. उस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई थी और 156 यात्री घायल हो गए थे.