वह चुनाव अभियान जिसने सांप्रदायिक राजनीति को बदल दिया

वर्ष 2002 में नरेंद्र मोदी के पहले राजनीतिक चुनाव प्रचार ने सबकुछ बदल दिया. पहली बार किसी पार्टी के नेता और उसके मुख्य चुनाव प्रचारक ने मुस्लिमों के ख़िलाफ़ नफ़रत भरा प्रचार अभियान चलाया.

/
Gujrat Riot Reuters

वर्ष 2002 में नरेंद्र मोदी के पहले राजनीतिक चुनाव प्रचार ने सब कुछ बदल दिया. पहली बार किसी पार्टी के नेता और उसके मुख्य चुनाव प्रचारक ने मुस्लिमों के ख़िलाफ़ नफ़रत भरा प्रचार अभियान चलाया.

PTI12_3_2016_000171B
नरेंद्र मोदी के 2002 के पहले चुनाव प्रचार ने सांप्रदायिक राजनीति की दिशा बदल दी. (फोटो: पीटीआई)

पंद्रह साल पहले, ठीक इन्हीं तारीखों के आसपास, पहली बार भारत एक ऐसे चुनाव प्रचार का गवाह बना, जिसमें एक राजनीतिक पार्टी और उसके नेता द्वारा द्वारा खुलेआम बहुसंख्यक गर्व और पहचान का दोहन किया गया.

1952 में हुए पहले आम चुनावों के वक्त से ही भारतीय राजनीति में धर्म की अहम भूमिका रही है. उस समय कांग्रेस ने भी अपने कद्दावर मुस्लिम नेताओं को उन्हीं सीटों पर खड़ा किया, जहां मुस्लिमों की ठीक-ठाक उपस्थिति थी. उदाहरण के लिए मौलाना अबुल कलाम आजाद को उत्तर प्रदेश के रामपुर से खड़ा किया गया था.

इसी तरह से दिल्ली में जहां, मुस्लिम आबादी 1941 के 33 प्रतिशत से घटकर 1951 में 6 फीसदी से कम रह गई थी, किसी राष्ट्रीय पार्टी ने 1977 तक, यानी चुनावों के शुरू होने के करीब चौथाई सदी के बाद किसी मुसलमान को अपना उम्मीदवार बनाया.

तब सिकंदर बख्त को जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर दिल्ली से खड़ा किया गया था. 1985 से किसी भी बड़ी राजनीतिक पार्टी ने राजधानी के किसी लोकसभा सीट के लिए किसी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है.

1977 में दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम ने आपातकाल के दौरान इंदिरा गांधी सरकार द्वारा अति उत्साही तरीके से जबरन नसबंदी कराने के जवाब में विवादास्पद तरीके से मुस्लिमों को कांग्रेस के खिलाफ वोट करने का ‘निर्देश’ दिया था.

1983 में इंदिरा गांधी ने जम्मू और कश्मीर के विधानसभा चुनावों में सांप्रदायिक तिकड़मों का इस्तेमाल किया था और ‘हिंदू’ जम्मू क्षेत्र में जीत हासिल की थी जबकि ‘मुस्लिम’ बहुमत वाली घाटी में नेशनल कांफ्रेंस की बड़ी जीत हुई थी.

लेकिन, फिर भी ऐसे तिकड़म पहले दबे-छिपे होते थे. यहां तक कि राजीव गांधी ने 1984 में सीमाओं के लोगों के घरों के चौखट तक आ धमकने की बात की थी और पार्टी के नारे को पगड़ी पहनने वाले लोगों के साये में गढ़ा था.

लेकिन, 2002 में नरेंद्र मोदी के पहले राजनीतिक चुनाव प्रचार ने सबकुछ बदल दिया. पहली बार किसी पार्टी के नेता और उसके मुख्य चुनाव प्रचारक ने मुस्लिमों के खिलाफ नफरत से भरा प्रचार अभियान चलाया.

इससे पहले इंदिरा गांधी द्वारा जरूर ‘विदेशी हाथ’ की बात की गई थी, लेकिन मोदी ने यह प्रचार किया कि गुजराती मुसलमानों, परवेज (मियां) मुशर्रफ, पाकिस्तान और आतंकवादियों के बीच सीधा रिश्ता है.

यहां यह याद रखना जरूरी है कि यह चुनाव सिर्फ गोधरा के बाद के घटनाक्रमों की पृष्ठभूमि में नहीं हुआ था, बल्कि 9/11, श्रीनगर में विधानसभा और संसद पर दुस्साहसी हमले के बाद भी हुआ था. मोदी का निर्माण करने में बड़ी भूमिका निभाने वाले 2002 के गुजरात विधानसभा चुनाव को भारत में चनुाव प्रचार का सांप्रदायीकरण करने के रास्ते का एक निर्णायक मील का पत्थर माना जा सकता है.

जहां, इससे पहले नेता लोग मंदिर, मस्जिद, दरगाह या गुरुद्वारे में जाने जैसे प्रतीकों का इस्तेमाल किया करते थे, वहीं मोदी ने ऐसी सारी पर्देदारी समाप्त कर दी. वे कोई लिहाज किए बगैर प्रत्यक्ष भाषा, जो कई बार अपमानजक हुआ करती थी, के इस्तेमाल पर उतर आए.

गुजरात में चुनाव, 2003 की पहली तिमाही में कराए जाने थे, लेकिन दंगों के ठीक बाद मोदी ने ‘फायदों’ को ज्यादा से ज्यादा करने की कोशिशें शुरू कर दीं.

गुजरात के मुख्यमंत्री ने विधानसभा को भंग करने की सिफारिश करके पहले चुनाव कराने को कहा. लेकिन, चुनाव आयोग मोदी की चाल में नहीं आया और यह कहा कि राज्य में हालात तुरंत चुनाव कराने के लायक नहीं हैं.

हालांकि, भाजपा के केंद्रीय नेताओं ने इस पर एहतियात बरतते हुए प्रतिक्रिया दी, लेकिन, मोदी ने जुबानी हमला बोल दिया. उन्होंने जिस तरह से चुनाव आयुक्त को संबोधित किया, उसकी गूंज आज भी इसके पीछे छिपी नीयत के कारण सुनाई देती है: ‘जेम्स माइकल लिंगदोह’. एक बार नहीं, चार-चार बार. उनका समर्थन एक विहिप नेता ने किया, जिसने चुनाव आयोग पर ‘अपने समुदाय के एक व्यक्ति (सोनिया गांधी) के निर्देश पर काम करने’ का आरोप लगाया.

चुनाव आयुक्त को उनके पूरे नाम के साथ संबोधित किया गया. ऐसा सिर्फ जनसभाओं में ही नहीं किया गया था, जिसमें कटुता कोई अप्रत्याशित चीज नहीं होती, बल्कि राज्य सरकार द्वारा जारी की जाने वाली आधिकारिक विज्ञप्तियों में भी ऐसा ही किया गया था.

लोगों तक खुले तौर पर यह संदेश पहुंचाने की कोशिश की गई चुनाव आयुक्त राज्य सरकार की सिफारिश के खिलाफ इसलिए काम कर रहे हैं क्योंकि वे ईसाई हैं. लेकिन तब तक चुनावों की घोषणा नहीं हुई थी, इसलिए आदर्श आचार संहिता के लागू न होने के कारण इस धृष्टता को चुनौती नहीं दी जा सकी.

भले ही दंगों से प्रभावित हुए लोगों का जीवन अभी अस्त-व्यस्त ही था, मगर मोदी ने अपना चुनाव प्रचार जारी रखा. उनकी नीयत स्पष्ट थी: अपने और अपने रुख के इर्द-गिर्द वोटरों को जमा करना और विपक्षियों और मीडिया द्वारा लगाए गए आरोपों को टिकने नहीं देना.

उन्होंने अपने अभियान को, जिसमें जुलूस और सार्वजनिक सभाएं शामिल थीं, ‘गौरव यात्रा’ का नाम दिया. इसका मकसद राजनीतिक संदेश से ज्यादा भावनाओं को जगाना था.

इस अभियान के जरिये मोदी ने खुद को गुजराती अस्मिता के एकमात्र रखवाले और इसकी ‘सांप्रदायिक’ संस्कृति और मूल्यों के रक्षक के तौर पर नियुक्त कर लिया. एलके आडवाणी की सोमनाथ से अयोध्या रथयात्रा का अनुकरण करते हुए मोदी ने सितंबर, 2002 में एक अन्य महत्वपूर्ण मंदिर- खेड़ा जिले के फागवेल गांव के 200 साल पुराने भाथीजी महाराज मंदिर, से अपनी यात्रा की शुरुआत की.

यात्रा का आगाज करने के मौके पर मोदी जो भाषण दिया उसने ‘हिंदू हृदय सम्राट’ की उनकी छवि के निर्माण में अहम भूमिका निभाई. अपने भाषण में उन्होंने मुस्लिमों का जमकर मखौल उड़ाया और कड़वाहट से भरी कई टिप्पणियां कीं.

उन्होंने जो बातें रखीं, वे सब संघ की झूठ फैक्टरी से ली गई थीं. इसमें सबसे अहम यह था कि मुस्लिम ज्यादा तेजी से ‘बच्चे पैदा करते हैं’ और जल्द ही मुस्लिमों की आबादी हिंदुओं से आगे निकल जाएगी.

मोदी ने शुरुआत की, ‘हम परिवार नियोजन को सख्ती से लागू करना चाहते हैं,’ और प्रथम पुरुष में बोलते हुए, ‘मुस्लिम की तरह हम पांच, हमारे पच्चीस’ कह कर मखौल उड़ाने के अंदाज में हंसने लगे. उन्होंने पूछा क्या गुजरात में परिवार नियोजन अनिवार्य नहीं है, जिसका सीधा मतलब था कि मुस्लिम इसका विरोध करते हैं.

इसी भाषण में मोदी ने दंगा पीड़ितों के लिए राहत शिविरों को ‘बच्चे पैदा करने की फैक्टरी’ कहा था और मुस्लिमों को ‘पंक्चर चिपकाने वाले’ बताकर उनका मजाक बनाया था.

इस चुनाव अभियान के दौरान मुस्लिमों को देशद्रोही और पाकिस्तान और आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखने वाले के तौर पर पेश किया गया. उन्होंने यह दावा किया था कि उन पर मुस्लिम और उनके विरोधी, जिनमें ‘सीधे इटली जाने वाले और चुनाव आयोग से चुनाव रोकने की गुहार लगाने वाले’ शामिल हैं, इसलिए हमला करते हैं, क्योंकि ‘हम बेचाराजी के लिए फंड का आवंटन करते हैं, और अगर हम सावन के महीने में नर्मदा का पानी लाते हैं, तो ये बात भी उन्हें नागवार गुजरती है. तो हमें क्या करना चाहिए? क्या हम राहत शिविर चलाएं?…बच्चे पैदा करने की फैक्टरियां खोल लें?’

2002 का गुजरात दंगा

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने इस भाषण की भड़काऊ प्रकृति के कारण इसकी एक कॉपी सुपुर्द करने को कहा. राज्य सरकार ने यह कहते हुए उसे इसकी कॉपी देने से इनकार कर दिया कि ‘सरकार के पास मुख्यमंत्री के भाषण का कोई टेप या ट्रांसक्रिप्ट नहीं है’ यह घोषणा मोदी के मुख्य सचिव पीके मिश्रा ने की थी, जो वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय में मुख्य सचिव हैं.
इस भाषण के कई वर्षों के बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने सीधे सवाल पूछा: ‘क्या ये टिप्पणियां मुस्लिमों को लेकर की गई थीं?’

अपने जवाब में मोदी ने अपनी टिप्पणियों के असली मंतव्य को स्वीकार नहीं किया और कहा: ‘यह भाषण किसी खास समुदाय या धर्म पर उंगली नहीं उठाता. यह एक राजनीतिक भाषण था, जिसमें मैंने भारत की बढ़ती जनसंख्या की ओर ध्यान दिलाने की कोशिश की…कुछ तत्वों के द्वारा मेरे भाषण को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.’

thequint2F2015-022F5d20a2c3-676a-446e-bf2d-1b126e416a222FRTRCHKK
सन 2002 में हुए गुजरात दंगे की फाइल फोटो. (रॉयटर्स)

इस पर एसआईटी ने पलट कर ऐसा कोई सवाल नहीं पूछा कि भाषण के किसी हिस्से को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया और किस हिस्से का गलत अर्थ निकाला गया.

गौरव यात्रा से शुरू होने वाले करीब दो महीने चले चुनाव प्रचार में मोदी ने चुनावी संघर्ष को विचारधारा की लड़ाई में तब्दील कर दिया. इसी रणनीति का इस्तेमाल मोदी ने भाजपा की कमान संभालने के बाद हर चुनाव में किया है.

उन्होंने कहा कि उनके विरोधी गुजरात के गर्व और अस्मिता को नष्ट कर रहे हैं और खुद इसका रक्षक होने का दावा किया. इस लड़ाई में मोदी ने जोर देकर यह ऐलान किया कि उनका मिशन किसी धर्मयुद्ध से कम नहीं है. ‘मैं शक्तिपीठ पर बैठा हूं, मां बेचाराजी के चरणों में नतमस्तक हूं,…मैं मौत के सौदागरों को यहां बसने नहीं दूंगा, जो गुजरात को नष्ट करना चाहते हैं और मासूमों को सताना चाहते हैं.’

2002 में मां के इस आह्वान की तुलना 2014 में वाराणसी में मोदी के ‘मां गंगा ने मुझे बुलाया है’ वाले नाटकीय भाषण से की जा सकती है. मोदी पर किसी भी चीज पर आरोप लगाया जा सकता है, लेकिन छवियों और प्रतीकों का चालाकी के साथ इस्तेमाल करने के मामले में किसी चूक या निरंतरता में कमी का आरोप उन पर नहीं लगाया जा सकता.

खुद को राष्ट्र और राष्ट्रीय पहचान के बराबर ला खड़ा करने की उनकी क्षमता का इतिहास भी 2002 से शुरू होता है. उस समय उन पर और उनकी सरकार की आलोचना को गुजरात और इसके (हिंदू) लोगों पर किए जाने वाले हमलों के तौर पर पेश किया गया.

उन्होंने विपक्ष पर गुजरात को बलात्कारियों और हत्यारों के राज्य के तौर पर बदनाम करने का आरोप लगाया. इस तरह मोदी का बचाव करना और उनके लिए वोट करना मतदाताओं के लिए एक ‘उप-राष्ट्रीय’ कर्तव्य बन गया.

उन्होंने कांग्रेस और दूसरी पार्टियों पर गुजरातियों को हाथ में छुरी लिए हिंसक लोगों के तौर पर दिखाने का आरोप लगाया और जनता को इस अभियान का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए उनके पास मौजूद एक मात्र हथियार- उनके वोट, का इस्तेमाल करने का आह्वान किया.

15 साल पहले शुरू हुई गौरव-यात्रा बिना किसी रुकावट के चुनावी अभियान में बदल गई. हालांकि, इसका असली मकसद दंगों का चुनावी फायदा उठाना था, लेकिन इसका उद्देश्य इससे कहीं व्यापक था.

इस यात्रा ने एक एक ऐसी ‘एकता’ और ‘आत्म-सम्मान’ की भावना को जन्म दिया, जो इस मकसद से कहीं आगे निकल गया. मोदी के सत्ता में बने रहने को लोगों की विशिष्टता और श्रेष्ठता के प्रतीक के तौर पर देखे जाने में इसकी बड़ी भूमिका रही.

समय के साथ एक के बाद एक शातिर चालों के जरिये मोदी ने इस ‘उप-राष्ट्रीय’ गौरव को हर चीज पर छा जाने वाली राष्ट्रीय योजना में तब्दील कर दिया है. इस सरकार की उपलब्धियों और कमियों को लेकर लोगों का आकलन चाहे जैसा भी हो, इस बात को लेकर लगभग एकराय की स्थिति है कि प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने भारतीय गौरव को बढ़ाया है.

गौरव यात्रा के विचार ने बुनियादी मॉडल का काम किया है. इस अभियान की और गहराई से जांच करने से हमें मोदी की चुनावी और राजनीतिक रणनीति और शब्द-भंडार के बारे में और ज्यादा अंतर्दृष्टि हासिल होगी.

(नीलांजन मुखोपाध्याय लेखक एवं पत्रकार हैं. उन्होंने ‘नरेंद्र मोदी: द मैन, द टाइम्स’ और ‘सिख्स: द अनटोल्ड एगॅनी ऑफ 1984’ जैसी किताबें लिखी हैं.)

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

data cambodia data china data syd data taipei data hanoi data japan pkv bandarqq dominoqq data manila judi bola parlay mpo bandarqq judi bola euro 2024 pkv games data macau data sgp data macau data hk toto rtp bet sbobet sbobet pkv pkv pkv parlay judi bola parlay jadwal bola hari ini slot88 link slot thailand slot gacor pkv pkv bandarqq judi bola slot bca slot ovo slot dana slot bni judi bola sbobet parlay rtpbet mpo rtpbet rtpbet judi bola nexus slot akun demo judi bola judi bola pkv bandarqq sv388 casino online pkv judi bola pkv sbobet pkv bocoran admin riki slot bca slot bni slot server thailand nexus slot bocoran admin riki slot mania slot neo bank slot hoki nexus slot slot777 slot demo bocoran admin riki pkv slot depo 10k pkv pkv pkv pkv slot77 slot gacor slot server thailand slot88 slot77 mpo mpo pkv bandarqq pkv games pkv games pkv games Pkv Games Pkv Games BandarQQ/ pkv games dominoqq bandarqq pokerqq pkv pkv slot mahjong pkv games bandarqq slot77 slot thailand bocoran admin jarwo judi bola slot ovo slot dana depo 25 bonus 25 dominoqq pkv games idn poker bandarqq judi bola slot princes slot petir x500 slot thailand slot qris slot deposit shoppepay slot pragmatic slot princes slot petir x500 parlay deposit 25 bonus 25 slot thailand slot indonesia slot server luar slot kamboja pkv games pkv games bandarqq slot filipina depo 25 bonus 25 pkv games pkv games bandarqq dominoqq pkv games slot linkaja slot deposit bank slot x500 slot bonanza slot server international slot deposit bni slot bri slot mandiri slot x500 slot bonanza pkv games pkv games pkv games slot depo 10k bandarqq pkv games mpo slot mpo slot dominoqq judi bola starlight princess pkv games depo 25 bonus 25 dominoqq pkv games pkv games pkv games mpo slot pkv games pkv games pkv games bandarqq mpo slot slot77 slot pulsa pkv games bandarqq dominoqq pkv games pkv games bandarqq pkv games slot77 pkv games bandarqq bandarqq bandarqq dominoqq slot triofus slot triofus dominoqq dominoqq pkv games pkv games bandarqq slot triofus slot triofus slot triofus bandarqq bandarqq dominoqq pkv games dominoqq bandarqq pkv games dominoqq slot kamboja pg slot idn slot pkv games bandarqq pkv games pyramid slot bandarqq pkv games slot anti rungkad bandarqq depo 25 bonus 25 depo 50 bonus 50 kakek merah slot bandarqq pkv games pkv games bandarqq pkv games dominoqq pkv games pkv games pkv games slot deposit 5000 joker123 wso slot pkv games bandarqq pkv games poker qq pkv deposit pulsa tanpa potongan bandarqq slot ovo slot777 slot mpo slot777 online poker slot depo 10k slot deposit pulsa slot ovo bo bandarqq pkv games dominoqq pkv games sweet bonanza pkv games online slot bonus slot77 gacor pkv akun pro kamboja slot hoki judi bola parlay dominoqq pkv slot poker games hoki pkv games play pkv games qq bandarqq pkv mpo play slot77 gacor pkv qq bandarqq easy win daftar dominoqq pkv games qq pkv games gacor mpo play win dominoqq mpo slot tergacor mpo slot play slot deposit indosat slot 10k alternatif slot77 pg soft dominoqq login bandarqq login pkv slot poker qq slot pulsa slot77 mpo slot bandarqq hoki bandarqq gacor pkv games mpo slot mix parlay bandarqq login bandarqq daftar dominoqq pkv games login dominoqq mpo pkv games pkv games hoki pkv games gacor pkv games online bandarqq dominoqq daftar dominoqq pkv games resmi mpo bandarqq resmi slot indosat dominoqq login bandarqq hoki daftar pkv games slot bri login bandarqq pkv games resmi dominoqq resmi bandarqq resmi bandarqq akun id pro bandarqq pkv dominoqq pro pkv games pro poker qq id pro pkv games dominoqq slot pulsa 5000 pkvgames pkv pkv slot indosat pkv pkv pkv bandarqq deposit pulsa tanpa potongan slot bri slot bri win mpo baru slot pulsa gacor dominoqq winrate slot bonus akun pro thailand slot dana mpo play pkv games menang slot777 gacor mpo slot anti rungkat slot garansi pg slot bocoran slot jarwo slot depo 5k mpo slot gacor slot mpo slot depo 10k id pro bandarqq slot 5k situs slot77 slot bonus 100 bonus new member dominoqq bandarqq gacor 131 slot indosat bandarqq dominoqq slot pulsa pkv pkv games slot pulsa 5000