भारत आए अफ़ग़ानिस्तान के नागरिकों ने बताया आंखों देखा हाल
वीडियो: 20 साल बाद तालिबान ने एक बार फिर अफ़ग़ानिस्तान पर क़ब्ज़ा कर लिया है, जिससे वहां के नागरिक दहशत में हैं और देश छोड़कर भाग रहे हैं. द वायर ने दिल्ली आए वहां के कई नागरिकों से बात की. इनमें से कई ऐसे भी थे, जिन पर तालिबान आतंकियों ने हमला किया था.
![](https://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/08/1908-MUKUL.00_23_10_11.Still002.jpg)