अहमदाबाद में टैंक साफ करने के दौरान दम घुटने से चार श्रमिकों की मौत

ज़हरीली गैस की चपेट में आने वाले पांच अन्य श्रमिकों का इलाज चल रहा है.

(फाइल फोटो: रॉयटर्स)

ज़हरीली गैस की चपेट में आने वाले पांच अन्य श्रमिकों का इलाज चल रहा है.

An Indian labourer is lowered to clean a sewage hole in the eastern Indian city of Kolkata December 16, 2005. Acceleration in economic growth has made India amongst the 10 fastest growing developing countries. Yet, about 30 percent of India's more than one billion people live below the official poverty line of 2,100-2,400 calories a day. REUTERS/Parth Sanyal - RTR1B4O1
(प्रतीकात्मक फोटो: रॉयटर्स)

अहमदाबाद: एक फैक्ट्री के रासायनिक पदार्थ के प्रवाह वाले टैंक की सफाई के दौरान ज़हरीली गैस से दम घुटने से यहां कम से कम चार श्रमिकों की मौत हो गई. वात्वा जीआईडीसी थाने के निरीक्षक डीआर गोहिल ने कहा कि सांस लेने के दौरान ज़हरीली गैस शरीर के अंदर जाने से पांच अन्य गंभीर हालत में हैं.

उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि पहले कुछ श्रमिक शहर के वात्वा जीआईडीसी क्षेत्र में फैक्ट्री के टैंक की सफाई के लिए टैंक में घुसे. जब जहरीली गैस के कारण श्रमिक अचेत होने लगे तो उन्हें बचाने के लिए कुछ अन्य अंदर गए.

गोहिल ने कहा कि हालांकि वे भी बेहोश हो गए. उन्होंने कहा कि फैक्ट्री अधिकारी सभी श्रमिकों को लेकर एलजी अस्पताल लेकर गए जहां उनमें से चार को मृत घोषित किया गया जबकि पांच अन्य का इलाज चल रहा है.

शहर के मुख्य दमकल अधिकार राजेश भट्ट ने बताया कि फैक्ट्री में डाई का निर्माण होता है था और मेंटेनेंस की वजह से पिछले कुछ दिनों से फैक्ट्री बंद थी. जिस टैंक में मज़दूर बेहोश हुए उसमें ट्रीटमेंट के पहले रासायनिक पदार्थों को जमा किया जाता था.