जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री ने कहा, बहस में कश्मीरियों को गालियां दी जाती हैं. इससे कश्मीरी बाक़ी देश से कटने लगे हैं और देश के लोग कश्मीर के ख़िलाफ़ हो रहे हैं.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का कहना है कि आतंकवाद प्रभावित राज्य में अब शांति की कोंपलें फूटने लगी हैं और सरकार अब यह सुनिश्चित करने में लगी है कि राज्य के लोग सम्मानजनक जीवन जी सकें.
महबूबा कहती हैं कि घाटी की 70 लाख की पूरी आबादी को उग्रवादियों का हिमायती बताना गलत है जबकि खुफिया आंकड़े बताते हैं कि सिर्फ 200 से 300 स्थानीय उग्रवादी हैं.
उन्होंने कहा, आप तकरीबन 200 उग्रवादियों की बात तो करते हैं, लेकिन भारतीय सेना में शामिल हजारों कश्मीरियों के बारे में कुछ नहीं कहते. हालांकि वह इस बात से इंकार नहीं करतीं कि कश्मीरी युवक, यहां तक कि आठ साल की उम्र के छोटे बच्चों में भी खुद को अलग थलग मानने की भावना है. इसकी वजह वह घाटी में सुरक्षा बलों के अभियानों और पत्थरबाजी की घटनाओं को बताती हैं.
पर्यटन घटा, अर्थव्यवस्था पर बुरा असर
जम्मू कश्मीर में भाजपा के साथ गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने वाली 58 वर्षीय मुख्यमंत्री महबूबा ने कहा, गर्मागर्म बहस के बाद कश्मीरियों को गालियां दी जाती हैं. इससे कश्मीरी बाकी देश से कटने लगे हैं और देश के लोग कश्मीर के खिलाफ हो रहे हैं, जिसका राज्य के पर्यटन और अर्थव्यवस्था पर बुरा असर हो रहा है.
महबूबा, जो पर्यटन मंत्रालय का जिम्मा भी संभाल रही हैं, को हर शाम पर्यटकों की आमद के बारे में एक रिपोर्ट दी जाती है और आंकड़े लगातार कम होते जा रहे हैं. अब यह आंकड़ा 4,000 से 5,000 के बीच रह गया है, जो कभी 10,000 से 12,000 तक हुआ करता था. ज्यादातर होटल और हाउसबोट खाली हैं, टैक्सी चलाने वालों के पास कोई काम नहीं है और दुकानें बंद हैं.
हाल के बयानों से उम्मीद जगी है
उनके अनुसार शीर्ष स्तर से हाल में आए कुछ बयानात से अमन कायम करने और कश्मीरियों को उनका खोया सम्मान लौटाने का अवसर मिला है. अब जरूरत इस बात की है कि पूरे सम्मान और गरिमा के साथ कश्मीर की जनता का हाथ थाम लिया जाए.
महबूबा ने कश्मीरियों तक पहुंच बनाने के केंद्र और सत्तारूढ़ पार्टी के हाल के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने इस सिलसिले में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से दिए गए भाषण का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने देशवासियों से कहा था कि वह कश्मीरियों को गले लगाएं.
अमन की कोंपलें अब फूटने लगी हैं
इसके बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार सभी पक्षों से बातचीत की इच्छुक है और फिर भाजपा नेता राम माधव ने कहा कि किसी के साथ भी बातचीत की जा सकती है.
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी पर अपने मन की बात कार्यक्रम में एक बार फिर गरीब कश्मीरी युवक बिलाल डार का जिक्र किया और एक झील की सफाई करने के उसके प्रयासों की सराहना की. यह कश्मीर में पहले पन्ने की खबरें बनीं और सोशल मीडिया पर भी इन पर खूब चर्चा हुई.
मुख्यमंत्री ने कहा, कश्मीर घाटी में, जहां लोग शांति की वापसी का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं यह सब संकेत स्वागत योग्य हैं. महबूबा ने उम्मीद भरे स्वर में कहा, अमन की कोंपलें अब फूटने लगी हैं. अब इन्हें सींचने और सहेजने की जरूरत है, और मुझे विश्वास है कि शांति के फल आने लगेंगे.
वाजपेयी नीति की हिमायत
जनवरी, 2016 में अपने पिता के निधन के बाद मुख्यमंत्री का पद संभालने वाली महबूबा ने इलेक्ट्रानिक मीडिया को इस बात के लिए कोसा कि वह हिंसा की जरा सी बात को राष्ट्रीय घटना बना देता है और ऐसा दिखाता है जैसे पूरा कश्मीर जल रहा है.
इस सीमावर्ती राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री महबूबा का कहना है कि उनकी सरकार हर किसी के साथ बातचीत के हक में है जैसा भाजपा और पीडीपी के बीच गठबंधन के एजेंडा में कहा गया है.
उन्होंने संकेत दिया कि वह वाजपेयी सरकार द्वारा 2000 के दशक के शुरू में अपनाई गई शांति वार्ता नीति के हक में हैं, जब कश्मीरी पृथकतावादी नेताओं को पाकिस्तान के साथ बातचीत करने की इजाजत दी गई थी और इस दौरान नयी दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच भी बातचीत हो रही थी.
स्थायी शांति का तरीका खोजने की जरूरत
उन्होंने गृह मंत्री राजनाथ को बड़ा मददगार बताते हुए कहा कि वह लगातार उनसे संपर्क बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा, अब समस्या पर सीधे प्रहार करने और राज्य में स्थायी शांति लाने का तरीका खोजने की जरूरत है.
महबूबा ने उल्लेख किया कि भाजपा महासचिव राम माधव की भी कश्मीर को लेकर स्पष्ट सोच है और वह गठबंधन सरकार के प्रति बहुत सहयोगी हैं. मुझे विश्वास है कि हम लोग मिलकर राज्य को नई बुलंदियों तक ले जा सकेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में जिस तरह से बिलाल डार की सराहना की, उससे घाटी के युवकों में गर्व की लहर दौड़ गई है.
युवकों में उम्मीदें जगी हैं
इन कदमों का युवकों के दिलो-दिमाग पर बहुत गहरा असर पड़ा है और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने की उनकी उम्मीदें फिर से जाग गई हैं. अब उन्हें सिर्फ पत्थर फेंकने वाला ही नहीं समझा और बताया जाता.
पिछले 17 माह से मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल रहीं महबूबा भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराती हैं, लेकिन साथ ही कहती हैं कि दोनों देशों के बीच बातचीत जल्द से जल्द शुरू होनी चाहिए.
वे कहती हैं, प्रधानमंत्री ने इस्लामाबाद में रुक कर और तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ मुलाकात करके बहुत अच्छा कदम उठाया था, लेकिन उसके बाद क्या हुआ, उसके बाद पठानकोट पर हमला हुआ और राज्य में आतंकी गतिविधियों में इजाफा हुआ.
पाक के साथ बातचीत करना जरूरी
उन्होंने कहा, हालांकि, पाकिस्तान के साथ एक बार फिर बातचीत करना जरूरी है. दरअसल भारत और पाकिस्तान के रिश्तों का जम्मू और कश्मीर पर सीधा असर होता है. दोनों देशों के बीच सहज संबंध राज्य के लोगों के लिए हमेशा बेहतर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने वाजपेयी युग की शांति प्रक्रिया के फायदों को आगे न ले जाने के लिए कांग्रेस नेतृत्व वाली संप्रग सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, मेरा मतलब है कि वह 10 वर्ष तक वहां थे, लेकिन उन्होंने कोई सफलता हासिल नहीं की. यह एक अवसर था, जिसका उन्होंने कभी फायदा नहीं उठाया.