उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: सरकार की उपेक्षा झेल रहे बाराबंकी के बुनकर
वीडियो: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी ज़िले के ज़ैदपुर इलाके में बुनकरी या हाथ से कपड़ा बुनने की पारंपरिक कला फीकी पड़ती जा रही है. यहां के बुनकरों ने हथकरघा बंद होने, बिजली की बढ़ती दरों, क़र्ज़ और सरकार से कोई सब्सिडी नहीं मिलने की अपनी कहानियां साझा की.