अयोध्या की सरयू नदी में नाव से यात्रियों को घुमाने वाले नाविकों ने योगी जी से क्या कहा
वीडियो: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू नदी के तट पर लगभग 100 क्रूज़ बोट चालक यात्रियों को नदी में घुमाकर अपना जीवनयापन करते हैं. उनकी आजीविका संबंधी अन्य चिंताओं पर द वायर के रिपोर्टर याक़ूत अली ने उनसे बातचीत की.