विचाराधीन क़ैदियों की सर्वाधिक संख्या उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में: सरकार

उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद कुल क़ैदियों की संख्या 1,07,395 है, जबकि बिहार की जेलों में कुल 51,934 क़ैदी और मध्य प्रदेश की जेलों में कुल 45,484 क़ैदी बंद हैं. राज्यसभा को गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.

(प्रतीकात्मक फोटो: रॉयटर्स)

उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद कुल क़ैदियों की संख्या 1,07,395 है, जबकि बिहार की जेलों में कुल 51,934 क़ैदी और मध्य प्रदेश की जेलों में कुल 45,484 क़ैदी बंद हैं. राज्यसभा को गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.

(प्रतीकात्मक फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने जानकारी दी है कि विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की जेलों में बंद विचाराधीन कैदियों की सर्वाधिक संख्या उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में है.

राज्यसभा को गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की जेलों में 31 दिसंबर 2020 की स्थिति के अनुसार 80,557 विचाराधीन कैदी थे, जबकि बिहार की जेलों में 44,187 विचाराधीन कैदी और मध्य प्रदेश की जेलों में 31,712 विचाराधीन कैदी थे.

राय ने बताया कि उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद कुल कैदियों की संख्या 1,07,395 है, जबकि बिहार की जेलों में कुल 51,934 कैदी और मध्य प्रदेश की जेलों में कुल 45,484 कैदी बंद हैं.

उन्होंने यह भी बताया कि महाराष्ट्र की जेलों में 26,171 विचाराधीन कैदी हैं वहीं पश्चिम बंगाल की जेलों में 20,144 विचाराधीन कैदी, झारखंड की जेलों में 17,103 विचाराधीन कैदी, राजस्थान की जेलों में 16,930 विचाराधीन कैदी, पंजाब की जेलों में 15,643 विचाराधीन कैदी, ओडिशा की जेलों में 15,619 विचाराधीन कैदी, हरियाणा की जेलों में 14,951 विचाराधीन कैदी तथा दिल्ली की जेलों में 14,506 विचाराधीन कैदी हैं.