गुजरात के वडोदरा शहर के नंदेसरी बाज़ार की घटना. एक पुलिसकर्मी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में 13 वर्षीय बच्चे को कई बार थप्पड़ मारते दिखा था. वडोदरा के पुलिस उपायुक्त ने कहा कि इस तरह का दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. जांच के बाद सख़्त कार्रवाई की जाएगी.
वडोदरा: गुजरात के वडोदरा शहर के एक बाजार में एक पुलिसकर्मी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में 13 वर्षीय बच्चे को कई बार थप्पड़ मारते दिखा, जिसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार की रात करीब 8:45 बजे नंदेसरी बाजार में हुई और पुलिसकर्मी की पहचान छनी पुलिस थाने से जुड़े शक्ति सिंह पवरा के रूप में हुई है.
अधिकारी ने बताया, ‘पवरा अपने सरकारी वाहन से शहर के दूसरे थाने गए थे और वापसी में सड़क पार करते समय उन्होंने देखा कि बच्चा उन पर कुछ बड़बड़ा रहा है. आवेश में आकर वह नीचे उतरे, बच्चे को कई बार थप्पड़ मारा और उसका हाथ भी मरोड़ दिया. ये सारी घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गईं.’
अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में शिकायत मिलने और जांच के बाद पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम ने पवरा को दुर्व्यवहार के आरोप में निलंबित कर दिया.
Such misconduct can never be tolerated.
The cop has been suspended from the service with immediate effect. Strict action will be taken after the enquiry . @Vadcitypolice @GujaratPolice https://t.co/xTGFH7sKHd— Shamsher Singh IPS (@Shamsher_IPS) April 3, 2022
घटना पर वडोदरा के पुलिस उपायुक्त शमशेर सिंह ने कहा कि इस तरह का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘इस तरह के दुर्व्यवहार को कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. सिपाही को तत्काल प्रभाव से सेवा से निलंबित कर दिया गया है. जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.’