जहांगीरपुरी हिंसा: फ़िर क्यों बोए जा रहे हैं सांप्रदायिक बंटवारे के बीज?
वीडियो: उत्तरी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बीते 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर निकले जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी. इसके अगले दिन शाम तक पुलिस ने 22 लोगों को हिंसा के लिए गिरफ़्तार किया था और ये सभी मुसलमान हैं.
![](https://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2022/04/1904-NSC.00_51_44_12.Still009.jpg)