गुजरात: पुरानी रंज़िश में बदमाश ने भाजपा कार्यकर्ता की पीट-पीट कर हत्या की

गुजरात के अहमदाबाद शहर के खडिया इलाके में भाजपा कार्यकर्ता राकेश मेहता को एक कुख्यात अपराधी ने कथित रूप से डंडों और बेसबॉल बैट से बुरी तरह पीटा था. पुलिस ने बताया कि आरोपी की उसके रिश्तेदार से पुरानी रंज़िश थी और वह (रिश्तेदार) मृतक का क़रीबी दोस्त था. उसकी हत्या राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का हिस्सा नहीं है.

(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

गुजरात के अहमदाबाद शहर के खडिया इलाके में भाजपा कार्यकर्ता राकेश मेहता को एक कुख्यात अपराधी ने कथित रूप से डंडों और बेसबॉल बैट से बुरी तरह पीटा था. पुलिस ने बताया कि आरोपी की उसके रिश्तेदार से पुरानी रंज़िश थी और वह (रिश्तेदार) मृतक का क़रीबी दोस्त था. उसकी हत्या राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का हिस्सा नहीं है.

(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

अहमदाबाद: शहर में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता की कुख्यात अपराधी ने निजी रंजिश के कारण कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी.

एक अधिकारी ने बताया कि शहर के खडिया इलाके में बुधवार (आठ जून) की शाम हुई इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने आरोपी मोंटू नामदार उर्फ मोंटू गांधी को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी की उसके रिश्तेदार से पुरानी रंजिश थी और वह (रिश्तेदार) मृतक का करीबी दोस्त था.

पुलिस उपायुक्त (जोन-3) सुशील अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि राकेश मेहता भाजपा का स्थानीय कार्यकर्ता था, लेकिन उसकी हत्या राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का हिस्सा नहीं है.

अधिकारी ने बताया कि एफआईआर के अनुसार, मेहता खडिया इलाके में हजीरा नी पुल की ओर जा रहा था, उसी दौरान नामदार और उसके लोगों ने कथित रूप से मेहता को डंडों और बेसबॉल बैट से बुरी तरह पीटा.

डीसीपी ने बताया, ‘नामदार इलाके का कुख्यात बदमाश है और उसे पहले जुआघर चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वह 90 की दशक की शुरुआत से ही अपने चाचा के परिवार से नाराज था, क्योंकि परिवार की आपत्ति के बावजूद उसने एक रिश्तेदार की बहन से शादी कर ली थी. नामदार को अपने साले पवन से हमेशा से दिक्कत थी.’

उन्होंने बताया कि मृतक पवन का करीबी दोस्त और समर्थक था, इसी कारण नामदार मेहता को भी पसंद नहीं करता था.