हमारा संविधान: कैसे होता है देश के राष्ट्रपति का निर्वाचन
वीडियो: भारत के राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने समय का होता है और इस पद के लिए क्या योग्यताएं वांछित हैं? क्या जो व्यक्ति कभी राष्ट्रपति रह चुका है, दोबारा निर्वाचित हो सकता है? राष्ट्रपति के कार्यालय से जुड़ी क्या शर्तें हैं. इस विषय पर विस्तार में बता रही हैं सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता अवनि बंसल.