आरएसएस प्रमुख की भारत में जनसंख्या असंतुलन की बात केवल एक राजनीतिक प्रोपगैंडा है

1995 के बाद 2020 में सभी समुदायों में मुस्लिम महिलाओं की प्रजनन दर में सबसे तेज़ गिरावट दर्ज हुई है. नतीजन उनकी जनसंख्या वृद्धि दर भी कम हुई है. एक राजनीतिक साज़िश के तहत मुसलमानों की जनसंख्या वृद्धि की बात कहते हुए भय और अविश्वास पैदा करके हिंदुओं का ध्रुवीकरण किया जा रहा है.

/
(फोटोः रॉयटर्स)

1995 के बाद 2020 में सभी समुदायों में मुस्लिम महिलाओं की प्रजनन दर में सबसे तेज़ गिरावट दर्ज हुई है. नतीजन उनकी जनसंख्या वृद्धि दर भी कम हुई है. एक राजनीतिक साज़िश के तहत मुसलमानों की जनसंख्या वृद्धि की बात कहते हुए भय और अविश्वास पैदा करके हिंदुओं का ध्रुवीकरण किया जा रहा है.

(प्रतीकात्मक फोटोः रॉयटर्स)

विजयादशमी को आरएसएस के स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में सरसंघचालक मोहन भागवत ने एक बार फिर अप्रत्यक्ष तौर पर मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि धार्मिक असंतुलन बढ़ रहा है. यह देश के लिए खतरा है. समुदायों की जनसंख्या के असंतुलन के कारण ही दक्षिणी सूडान, कोसोवो और उत्तरी सूडान देश अलग हुए हैं.

सवाल उठता है कि क्या वास्तव में भारत में सामुदायिक जनसंख्या का असंतुलन बढ़ रहा है? क्या मुसलमानों की जनसंख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है? आने वाले समय में क्या मुसलमान हिंदुओं को पीछे छोड़कर बहुसंख्यक हो जाएंगे? क्या मुसलमान देश की अखंडता के लिए खतरा हैं? क्या मुसलमानों का लक्ष्य भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाना है?

दरअसल, दक्षिणपंथी कट्टर हिंदुत्ववादी संगठन लगातार इस तरह की अफवाहें फैलाकर हिंदुओं के मन में भय पैदा करते हैं. ये संगठन दुष्प्रचार करते हैं कि मुसलमान भारत को दारुल इस्लाम में तब्दील करना चाहते हैं. उनका लक्ष्य गजवा-ए-हिंद है.

भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस, कांग्रेस तथा अन्य सेकुलर राजनीतिक दलों पर मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोप लगाते रहे हैं. तुष्टिकरण मुसलमानों के खिलाफ हिंदुत्ववादियों का एक सुनियोजित और दीर्घकालीन एजेंडा है. ध्रुवीकरण करने के लिए हिंदुओं में भय पैदा करके मुसलमानों के खिलाफ नफरत भरी जाती है.

बीते कुछ सालों में इसमें ज्यादा तेजी आई है. सोशल मीडिया, वॉट्सऐप के जरिये ‘थोड़े डराने वाले’ संदेश फैलाकर हिंदुओं के सामने मुसलमानों की बढ़ती आबादी का खौफ पैदा किया जा रहा है. आजकल कथित हिंदू धर्मगुरुओं के मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलते वीडियो सामने आ रहे हैं. धर्म संसद में मुसलमानों के संहार का खुलेआम ऐलान किया जा रहा है.

समान नागरिक संहिता की तरह आरएसएस समान जनसंख्या नीति का मुद्दा उठाता रहा है. दरअसल, आदिवासी और मुसलमानों को निजी कानूनों के तहत एक से ज्यादा बीवियां रखने का अधिकार है. आरएसएस और हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि मुसलमान मर्द चार पत्नियां रखते हैं. मुसलमान इनसे अधिक बच्चे पैदा करके अपनी आबादी बढ़ा रहे हैं.

आरएसएस के दूसरे सरसंघचालक एमएस गोलवलकर (1946-1973) ने 23 अगस्त 1972 को दैनिक ‘द मदरलैंड’ के संपादक केआर मलकानी से एक इंटरव्यू में कहा था, ‘चार पत्नियां रखने के अधिकार से मुस्लिम आबादी गैर- आनुपातिक तरीके से बढ़ रही है. मेरे विचार से यह नकारात्मक नजरिया है.’

गुजरात में मुसलमानों के नरसंहार (2002) के बाद राहत शिविर उपलब्ध कराने के सवाल पर तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, ‘हम पांच, हमारे पच्चीस के लिए हमें क्या करना चाहिए!’ उनका आशय था कि एक मुस्लिम मर्द अपनी चार बीवियों से पच्चीस बच्चे पैदा करता है. यही बातें प्रवीण तोगड़िया, दत्तात्रेय होसबोले (2013) और राजेश्वर सिंह आदि समय-समय पर दोहराते रहे हैं.

2014 का चुनाव जीतकर सत्ता में आने के बाद भाजपा-संघ ने इस नैरेटिव को अधिक आक्रामक ढंग से आगे बढ़ाया. खासकर चुनावों के समय हिंदुओं में मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या का खौफ पैदा करने के लिए अमर्यादित, आपत्तिजनक और अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया जाता है.

भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने 2017 में एक जनसभा में कहा, ‘चार बीवियों और 40 बच्चे वाले इस देश में जनसंख्या वृद्धि के लिए जिम्मेदार हैं.’ 2018 में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, ‘देश की बढ़ती आबादी, खासकर मुसलमानों की, सामाजिक ताने-बाने, सामाजिक समरसता और देश के विकास के लिए खतरा है.’

इतना ही नहीं साक्षी महाराज और साध्वी ऋतंभरा जैसे कथित राजनीतिक साधु-संत हिंदू महिलाओं को तीन और चार बच्चे पैदा करने की सलाह भी देते हैं. भाषणों के अतिरिक्त इस नैरेटिव को गाढ़ा करने के लिए 2019 में दो बार भाजपा सांसद क्रमशः राकेश सिन्हा और अजय भट्ट संसद में जनसंख्या नियंत्रण के लिए प्राइवेट बिल लेकर आए.

अब मूल सवाल पर लौटते हैं. क्या वास्तव में मुसलमानों की आबादी बहुत तेजी से बढ़ रही है? क्या मुस्लिम आबादी हिंदुओं से आगे निकल जाएगी?

यह सही है कि मुसलमानों की आबादी 1951 में 9.8 फीसदी से 60 साल में बढ़कर 2011 में 14.2 फीसदी हो गई. दूसरी तरफ हिंदुओं की आबादी 84 फीसदी से घटकर 79.8 फ़ीसदी हो गई. इसका मतलब है कि मुसलमानों की आबादी 4 फ़ीसदी बढ़ने में 60 साल लगे. जाहिर है कि 40 फीसदी बढ़ने में 600 साल लगेंगे. यह भी तभी संभव है जब मुस्लिम आबादी में लगातार समान रूप से वृद्धि हो. जबकि ऐसा कभी संभव ही नहीं है.

दरअसल, पिछले दशकों में मुस्लिम महिला प्रजनन दर में तेजी से गिरावट आई है. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) के आंकड़े इसके गवाह हैं. एनएफएचएस-1 (1992-93) में मुस्लिम औरतों की कुल प्रजनन दर (टीएफआर) 4.4 और हिंदू औरतों की टीएफआर 3.3 थी. एनएफएचएस-2 (1998 -99) में मुसलमानों की टीएफआर 3.6 और हिंदुओं की 2.8 पर आ गई.

2005-06 में आए एनएफएचएस-3 के आंकड़ों के अनुसार मुसलमानों की टीएफआर 3.4 और हिंदुओं की 2.6 रह गई. जबकि 2014-15 में हुए एनएफएचएस-4 में मुसलमानों के टीएफआर में बड़ी गिरावट आई. .8 अंक घटकर यह 2.6 रह गई. जबकि हिंदुओं की टीएफआर .5 घटकर 2.1 हो गई.

अमेरिका के प्यू रिसर्च सेंटर में वरिष्ठ शोधकर्ता स्टेफनी क्रेमर (2021) के अनुसार,’ पिछले पच्चीस वर्षों में यह पहली बार हुआ है जब मुसलमान महिलाओं की प्रजनन दर कम होकर प्रति महिला दो बच्चों के करीब पहुंची है.’ इसी तरह से मुसलमानों के बहुसंख्यक होने की संभावना का अध्ययन करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश सिंह और केआर मंगलम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अजय कुमार ने एक गणितीय मॉडल के जरिये निष्कर्ष दिया है कि मुस्लिम आबादी कभी भी हिंदू आबादी से आगे नहीं जा सकती.वस्तुतः दोनों की जनसंख्या में यह फर्क कभी भी शून्य नहीं हो सकता. (देखें- वाईसी कुरैशी, जनसंख्या का मिथक, पृष्ठ 346-351)

दरअसल, जनसंख्या वृद्धि का संबंध अशिक्षा और गरीबी से है, किसी धर्म या मजहब से नहीं. सच्चर कमेटी की रिपोर्ट (2005-06) के अनुसार मुस्लिम समुदाय सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक रूप से पिछड़ा और हाशिए पर है. जागरूकता की कमी और स्वास्थ्य सेवाओं की अनुपलब्धता के कारण मुस्लिम समुदाय की वृद्धि दर अधिक है. जैसे-जैसे शिक्षा और जागरूकता बढ़ रही है, मुस्लिम महिलाओं की प्रजनन दर घट रही है.

1995 के बाद 2020 में यानी 25 वर्ष बाद सभी समुदायों में मुस्लिम महिलाओं की प्रजनन दर में सबसे तेज गिरावट दर्ज हुई है. परिणामस्वरूप उनकी जनसंख्या वृद्धि दर भी कम हुई है. इसलिए मुसलमानों की तीव्र जनसंख्या वृद्धि की बात केवल एक राजनीतिक प्रोपगैंडा है. इसके जरिये भय, अविश्वास और आशंका पैदा करके हिंदुओं का ध्रुवीकरण किया जा रहा है. यह राजनीतिक सत्ता हथियाने की एक साजिश है.

दक्षिणपंथी हिंदुत्व की राजनीति को इससे जीत जरूर मिल रही है, लेकिन समाज को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है. पारस्परिक सामाजिक सौहार्द और भरोसा टूट रहा है. मुश्किल यह है कि राजनीतिक एजेंडा के लिए पैदा किए जा रहे इस विभाजन को पाटने में सदियां लग जाएंगी. इसका खामियाजा आम हिंदू मुसलमान को उठाना पड़ेगा.

सत्ता में बैठे लोग जेड श्रेणी की सुरक्षा में होते हैं लेकिन समाज आपसी भाईचारे और विश्वास पर ही चलता है. अगर आपसी भरोसा और सौहार्द टूटेगा तो राष्ट्र और संस्कृति दोनों के लिए खतरनाक होगा.

(लेखक लखनऊ विश्वविद्यालय में हिंदी पढ़ाते हैं.)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq bandarqq dominoqq pkv games