मेटा द्वारा आंतरिक ईमेल, यूआरएल को ‘ग़लत’ बताने के दावे का खंडन करने वाले प्रमाण मौजूद हैं

एक्सक्लूसिव: भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के मेटा के विशिष्ट 'क्रॉसचेक' प्रोग्राम में शामिल होने को लेकर की गईं द वायर  की रिपोर्ट्स को लेकर मेटा द्वारा जारी किए गए बयान में हम पर कई सवाल उठाए गए हैं. द वायर  ने इन सभी सवालों का उचित सबूतों के साथ जवाब दिया है.

/
(इलस्ट्रेशन: देवेश कुमार/द वायर)

द वायर ने इस रिपोर्ट को वापस ले लिया है.

(इलस्ट्रेशन: देवेश कुमार/द वायर)

23 अक्टूबर 2022: द वायर  द्वारा आधिकारिक तौर पर इस रिपोर्ट को वापस ले लिया गया है.

द वायर  की मेटा कवरेज पर आंतरिक समीक्षा प्रक्रिया (internal review process) के नतीजे आने के बाद इस रिपोर्ट को सार्वजनिक पटल से हटा दिया गया है.