यूपी: झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से दलित महिला की मौत, आरोपी गिरफ़्तार

उत्तर प्रदेश के भदोही ज़िले के कोइरौना थाना इलाके का मामला. शिकायत के अनुसार, 48 वर्षीय महिला की तबीयत ख़राब होने पर उन्हें पास में एक कथित डॉक्टर के यहां ले जाया गया, जहां कुछ दवा देने के बाद डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया. इसके कुछ ही देर बाद महिला ने दम तोड़ दिया.

(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

उत्तर प्रदेश के भदोही ज़िले के कोइरौना थाना इलाके का मामला. शिकायत के अनुसार, 48 वर्षीय महिला की तबीयत ख़राब होने पर उन्हें पास में एक कथित डॉक्टर के यहां ले जाया गया, जहां कुछ दवा देने के बाद डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया. इसके कुछ ही देर बाद महिला ने दम तोड़ दिया.

(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के कोइरौना थाना इलाके में कथित तौर पर झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के बाद एक दलित महिला की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि कोइरौना थाना क्षेत्र के सेमराध स्थित एक क्लीनिक में गलत इंजेक्शन देने के कारण शुक्रवार (3 फरवरी) को महिला की मौत हो गई थी.

थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) बृजेश कुमार मौर्या ने रविवार को परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से बताया कि पत्ती देवी (48 वर्ष) की तबीयत खराब होने पर उसे पास में एक कथित डॉक्टर राजन विश्वकर्मा के यहां ले जाया गया, जहां कुछ दवा देने के बाद डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया.

उन्होंने बताया कि इसके कुछ ही देर बाद महिला ने छटपटाते हुए दम तोड़ दिया. इस मामले में परिजनों के हंगामा करने के बाद शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया था.

उन्होंने बताया महिला के पति रमाशंकर की तहरीर के आधार पर रविवार को कथित चिकित्‍सक राजन विश्वकर्मा के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या और एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के पास चिकित्सा से संबंधित कोई डिग्री नहीं मिली.