सलीम की कहानी, जिन्होंने 2002 में गुजरात दंगा देखा और 2020 में दिल्ली का दंगा भी

वीडियो: 24 फरवरी, 2023 को उत्तर-पूर्व दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों के तीन साल पूरे हो गए. इस इलाके के शिव विहार में रहने वाले सलीम मलिक नामक एक व्यक्ति के लिए इस हिंसा ने उस याद को ताज़ा कर दिया था, जो उन्होंने साल 2002 के गुजरात दंगों के दौरान देखा था.

वीडियो: 24 फरवरी, 2023 को उत्तर-पूर्व दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों के तीन साल पूरे हो गए. इस इलाके के शिव विहार में रहने वाले सलीम मलिक नामक एक व्यक्ति के लिए इस हिंसा ने उस याद को ताज़ा कर दिया था, जो उन्होंने साल 2002 के गुजरात दंगों के दौरान देखा था.

नई दिल्ली: सलीम मलिक उत्तर-पूर्व दिल्ली के शिव विहार में दो मंज़िला मकान में रहते हैं. 2020 के दंगे पहली बार नहीं थे, जब उन्हें भारत में सांप्रदायिक हिंसा का सामना करना पड़ा था.

दिल्ली दंगों के दौरान शिव विहार में मदीना मस्जिद के सामने स्थित उनके दो मंज़िला घर को नष्ट कर दिया गया था.

वह एक टूर ड्राइवर हैं, जो संयोग से साल 2002 के गुजरात दंगों के दौरान मैक्सिकन पर्यटकों के साथ राज्य के पलिताना में गाड़ी चला रहे थे.

2002 के गुजरात दंगों और 2020 के दिल्ली दंगों के बीच कुछ चीज़ें वैसी ही रही हैं, लेकिन बहुत कुछ बदल गया, जिसमें खुद मलिक भी शामिल हैं.