क्या कांग्रेस उत्तरी कर्नाटक में भाजपा के लिंगायत वोट तोड़ने में कामयाब होगी?
वीडियो: उत्तरी कर्नाटक भाजपा का गढ़ माना जाता है और यहां इसकी पकड़ ख़ासी मज़बूत बताई जाती है. वहां इस विधानसभा चुनाव में क्या समीकरण है, इसके बारे में बता रहे हैं द वायर के पॉलिटिकल एडिटर अजॉय आशीर्वाद.