क्या राजस्थान में सचिन पायलट कांग्रेस का खेल बिगाड़ेंगे?
वीडियो: बीते सोमवार को राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा जयपुर में पूरी हुई. इस दौरान पायलट ने अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ आंदोलन का ऐलान करते हुए तीन मांगें रखीं. उन्होंने अल्टीमेटम भी दिया कि यदि इस महीने के अंत तक मांगें नहीं मानी गईं, तो पूरे प्रदेश में आंदोलन होगा.