‘बिधूड़ी की इतनी हिम्मत इसलिए हुई कि उन्हें मालूम है ये भाजपा में प्रमोशन पाने का आसान तरीका है’
वीडियो: गुरुवार को लोकसभा में दक्षिणी दिल्ली से भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली को सांप्रदायिक अपशब्द कहे. अली कहते हैं कि 'अगर मेरे जैसे सांसद के साथ देश की संसद में ऐसा हो रहा है, मैं सोच भी नहीं सकता एक आम मुसलमान का सड़क पर क्या हाल हो रहा होगा.' उनसे बातचीत.