बिहार जाति सर्वेक्षण: रंगरेज़ों का बेरंग होता आज

जाति परिचय: बिहार में हुए जाति आधारित सर्वे में उल्लिखित जातियों से परिचित होने के मक़सद से द वायर ने एक श्रृंखला शुरू की है. आठवां भाग रंगरेज़ जाति के बारे में है.

(प्रतीकात्मक फोटो साभार: Wikimedia Commons)

जाति परिचय: बिहार में हुए जाति आधारित सर्वे में उल्लिखित जातियों से परिचित होने के मक़सद से द वायर ने एक श्रृंखला शुरू की है. आठवां भाग रंगरेज़ जाति के बारे में है.

(प्रतीकात्मक फोटो साभार: Wikimedia Commons)

रंगरेज इस मुल्क में सांस्कृतिक प्रतीक रहे हैं. उनका अपना ही अतीत रहा है. आप चाहें तो कह सकते हैं कि वे इस देश की गंगा-जमुनी तहजीब के ध्वजवाहक रहे हैं. उनके लिए सब एक समान थे. न जाति का भेद और न मजहब का. उन्होंने सबके कपड़े रंगे. सबके कपड़ों पर छाप लगाई. तभी तो अमीर खुसरो ने भी लिखा–

छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाइके
प्रेम भटी का मदवा पिलाइके

बल बल जाऊं मैं तोरे रंग रजवा
अपनी सी रंग दीन्ही रे मोसे नैना मिलाइके

जिन्हें धर्मनिरपेक्ष भारत में यकीन रहा है, उनके लिए अमीर खुसरो का यह गीत एक सुखद एहसास से कम नहीं है. लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि वस्त्र उद्योग के मशीनीकरण ने रंगरेजों से उनकी आजीविका छीन ली है. सांस्कृतिक रूप से तो इस जाति के दुर्दिन तभी शुरू हो गए थे जब रंगरेजी को हिंदू और मुसलमान में बांट दिया गया.

थोड़ा इतिहास को पलटें, तो रंगरेजों का सुनहरा अतीत नजर आता है. फिर चाहे वह अवध के इलाके हों या फिर दिल्ली सल्तनत के वे दिन जब लालकिले के मीना बाजार में रंगरेजों का रसूख किसी भी मनसबदार से कम नहीं होता था. उत्तर प्रदेश के रोहिलखंड इलाके में भी रंगरेजों का अपना दबदबा था. और बनारस तो उनका अपना घर रहा. बनारसी साड़ियों पर रंगरेजों का काम आज भी बोलता है. रंगरेज बिहार में भी रहे और पश्चिम बंगाल में भी. उनका विस्तार पंजाब तक रहा.

यदि केवल बिहार की बात की जाए, तो बिहार सरकार द्वारा जारी जाति आधारित गणना रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में इनकी आबादी केवल 43 हजार 347 है. यह आबादी वहां के भागलपुर, पटना, नालंदा, बक्सर आदि जिलों में निवास करती है. जाहिर तौर पर यह संख्या बहुत कम है.

ऐसा क्यों है, इसके पीछे एक व्यापक शोध की आवश्यकता है, जो यह बताए कि जिन रंगरेजों की दुकानों से बाजार गुलजार रहते थे, वे कहां गए? क्या उन्होंने पेशा बदलने के बाद अपनी जाति भी बदल ली?

रंगरेज मुसलमान होते हैं. हालांकि हिंदुओं में भी रंगवा होते हैं, जिनका काम रंगरेजों जैसा ही होता है. बिहार में रंगवा जाति के लोगों की आबादी केवल 3,001 बची है.

रंगरेजों की सामाजिक हैसियत की बात करें, तो वे सुन्नी मुसलमान माने जाते हैं और भले ही अपने पेशे के कारण अछूत नहीं माने जाते, लेकिन वे मोमिनों (जुलाहों) के जैसे अशराफ मुसलमानों द्वारा सम्मान के पात्र नहीं माने जाते हैं.

रही बात राजनीतिक हिस्सेदारी की तो बिहार में इनकी आबादी कुल आबादी का केवल 0.0332 प्रतिशत है और मौजूदा लोकतांत्रिक सियासत में यह संख्या न के बराबर मायने रखती है. कहना अतिरेक नहीं कि सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक हमले झेलता यह समुदाय यह जाति और इसका पेशा अंतिम सांसें ले रहा है. क्योंकि दुनिया बहुत बदल चुकी है. कुछ लोग अब भी प्रयासरत हैं कि उनकी कला जिंदा रहे. लेकिन जब रोटी ही नहीं मिलेगी तो भूखे पेट कब तक जिंदा रहेंगे?

(लेखक फॉरवर्ड प्रेस, नई दिल्ली के हिंदी संपादक हैं.)

(इस श्रृंखला के सभी लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq bandarqq dominoqq pkv games slot pulsa pkv games pkv games bandarqq bandarqq dominoqq dominoqq bandarqq pkv games dominoqq bandarqq pkv games pkv games bandarqq dominoqq dominoqq pkv games bandarqq dominoqq https://sayalab.com.mx/lab/pkv-games/ https://sayalab.com.mx/lab/dominoqq/ https://sayalab.com.mx/lab/bandarqq/ https://blog.penatrilha.com.br/penatri/pkv-games/ https://blog.penatrilha.com.br/penatri/bandarqq/ https://blog.penatrilha.com.br/penatri/dominoqq/ http://dierenartsgeerens-mechelen.be/fileman/Uploads/logs/bocoran-admin-jarwo/ https://www.bumiwisata-indonesia.com/site/bocoran-admin-jarwo/ http://dierenartsgeerens-mechelen.be/fileman/Uploads/logs/depo-25-bonus-25/ http://dierenartsgeerens-mechelen.be/fileman/Uploads/logs/depo-50-bonus-50/ https://www.bumiwisata-indonesia.com/site/slot77/ https://www.bumiwisata-indonesia.com/site/kakek-merah-slot/ https://kis.kemas.gov.my/kemas/kakek-merah-slot/