जिन 500 व 2000 के नोटों पर कुछ लिखा है, वे भी मान्य हैं: रिजर्व बैंक

आरबीआई अधिकारियों ने बताया कि अगर नोटों पर कुछ लिखा हुआ है या रंग लगा हुआ है तब भी कोई बैंक उसे लेने से मना नहीं कर सकता.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: पीटीआई)

आरबीआई अधिकारियों ने बताया कि अगर नोटों पर कुछ लिखा हुआ है या रंग लगा हुआ है तब भी कोई बैंक उसे लेने से मना नहीं कर सकता.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: पीटीआई)
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि 500 और 2000 रुपये के उन नोटों को लेने से कोई भी बैंक इनकार नहीं कर सकता है, जिनपर कुछ लिखा हुआ है. हालांकि व्यक्ति ऐसे नोटों को बदलवा नहीं सकता है, यह नोट सिर्फ जमाकर्ता के व्यक्तिगत खाते में जमा किए जा सकते हैं.

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में आरबीआई आर्थिक साक्षरता के तहत मेला आने वाले लोगों को जागरूक कर रहा है. यहां नए नोटों के फीचर समेत लोगों को उनके अधिकारों के प्रति साक्षर किया जा रहा है. साथ में, डिजिटल माध्यम से जुड़ने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है.

दिल्ली के प्रगती मैदान के हॉल संख्या 18 में लगे आरबीआई के स्टॉल में लोग अपने सवाल लेकर भी पहुंच रहे हैं. कोई यहां 500 और 2000 रुपये के ऐसे नोटों की वैधता जानना चाह रहा है, जिनपर कुछ लिखा हुआ है. तो कोई बैंक के खिलाफ शिकायत करने के तरीके के बारे में जानकारी मांग रहा है. किसी को 10 रुपये के सिक्कों की स्थिति के बारे में जानकारी चाहिए.

आरबीआई के अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय बैंक पहले भी इस संबंध में भ्रम दूर कर चुका है. मेला के दौरान लोग हमसे 500 और 2000 रुपये के नये नोटों पर कुछ लिखा होने की स्थिति में उनकी वैधता पर सवाल कर रहे हैं.

अधिकारियों ने बताया, ‘हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि नोट पर कुछ लिखा होने या रंग लग जाने की स्थित में भी वह वैध हैं. बैंक उन्हें लेने से इनकार नहीं कर सकते हैं.

साथ ही उन्होंने कहा, ‘ग्राहक ऐसे नोटों को बैंक से बदलवा नहीं सकते हैं, लेकिन ऐसे नोट वह अपने व्यक्तिगत खातों में जमा करवा सकते हैं.’

उन्होंने आगे कहा कि आरबीआई स्वच्छ नोटों की नीति का अनुसरण करता है. नये नोटो को लेकर अभी रिफंड नीति नहीं आई है इसलिए जिन नोटों पर कुछ लिखा है उन्हें बदलवाया नहीं जा सकता है पर खाते में जमा किया जा सकता है. आरबीआई ने ऐसे नोटों का लीगल टेंडर वापस नहीं लिया है.

अधिकारियों ने कहा कि इसके अलावा हम मेला देखने आने वाले लोगों को नये नोटों के फीचर के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं ताकि वह जाली नोटों की पहचान कर सकें.

उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने पर्चे प्रकाशित कराये हैं. इनपर नोटों के बारे में विस्तृत जानकारी मुद्रित है जिनका अध्ययन करके लोग नोट की सही तरीके से पहचान कर सकते हैं.

अधिकारियों ने बताया कि 500, 2000 और 200 रुपये के नये नोटों में 17 फीचर हैं, जबकि 50 रुपये के नये नोट में 14 फीचर हैं.

आरबीआई के अधिकारियों ने कहा कि लोग हमारे पास शिकायतें लेकर आ रहे हैं कि दुकानदार 10 रुपये के सिक्के नहीं ले रहे हैं. हमने ऐसी शिकायतें लेकर आ रहे लोगों को स्पष्ट कर दिया है कि 10 रुपये के सभी सिक्के मान्य है. हमने इस संबंध में अधिसूचना को मेले में लगाया है.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा हम मेले में डिजिटल लेन देन के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं. अधिकारी ने कहा कि नेट बैंकिंग का इस्तेमाल सिर्फ स्मार्ट फोन वाले ही नहीं, बल्कि फीचर फोन रखने वाले भी कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि फीचर फोन को इस्तेमाल करने वाले लोग अपने फोन से *99# डायल करके इंटरनेट के बिना भी दो खातों के बीच लेनदेन कर सकते हैं. इसके लिए उपयोगकर्ता को इसी नंबर पर डायल करके अपना पंजीकरण कराना होगा.

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25