ममता का कांग्रेस पर हमला, दी संसद में असहयोग की चेतावनी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कांग्रेस से कहा कि यहां हर दिन विधानसभा कार्रवाई का बहिष्कार करके दिल्ली में सहयोग की अपेक्षा नहीं रख सकते.

(फोटो: पीटीआई)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कांग्रेस से कहा कि यहां हर दिन विधानसभा कार्रवाई का बहिष्कार करके दिल्ली में सहयोग की अपेक्षा नहीं रख सकते.

Kolkata: West Bengal CM Mamata Banerjee addressing a press conference at Nabanna in Kolkata on Saturday. PTI Photo(PTI11_12_2016_000180B)
फोटो: पीटीआई

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जारी शीतकालीन सत्र के दौरान हर दिन विधानसभा कार्रवाई का बहिष्कार करने के लिए बुधवार को विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हमला बोला और चेताया कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) संसद में उसके साथ सहयोग नहीं करेगी.

उन्होंने विधानसभा में कहा, ‘कुछ लोग सोचते हैं कि अखबारों में अपनी फोटो छपवाने के लिए वह अफवाह फैलाते रहेंगे और झूठे आरोप लगाकर लगातार सदन की कार्रवाई को बहिष्कृत करते रहेंगे. वह किसका बहिष्कार कर रहे हैं वह अपने ही सिद्धांतों और राजनीति का बहिष्कार कर रहे हैं.’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आप कांग्रेस हर दिन ऐसा नहीं कर सकते. मैंने पांच वर्षों से देख रही हूं कि मैं जब भी भाषण देने आती हूं, वे कांग्रेस सदस्य कुछ भी बहाना बनाकर सदन छोड़ देते हैं और उसका बहिष्कार करते हैं. अगर आप कुछ भी कहना चाहते हैं, सदन में आइए और बोलिए.’

टीएमसी प्रमुख बनर्जी ने दावा किया कि कांग्रेस संसद में एक कदम भी बढ़ाने के लिये उनकी पार्टी का सहयोग मांगती है और यही पार्टी विधानसभा में उनका बहिष्कार कर रही है और बंगाल में टीएमसी के खिलाफ झूठे आरोपों को प्रचारित कर रही है.

उन्होंने कहा, ‘यह ध्यान रखना कि आप जिस तरह से यहां व्यवहार कर रहें हैं, वैसा ही व्यवहार आपको दिल्ली में देखने को मिलेगा. आप यहां हर दिन सदन की कार्रवाई का बहिष्कार कर दिल्ली में सहयोग की अपेक्षा नहीं रख सकते.’