दिल्ली: सदियों पुरानी अखुंदजी मस्जिद और मदरसे पर चला डीडीए का बुलडोज़र
वीडियो: डीडीए ने 30 जनवरी को महरौली इलाके में स्थित क़रीब 600 साल पुरानी अखुंदजी मस्जिद को ध्वस्त कर दिया. मस्जिद का रखरखाव वक्फ बोर्ड द्वारा किया जा रहा था और परिसर में एक मदरसा भी चलता था. इसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने डीडीए से कार्रवाई का कारण तलब किया है.