उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव नतीजों ने नोटबंदी-जीएसटी के लिए जन समर्थन की फिर से पुष्टि की: जेटली

वित्त मंत्री ने कहा कि नई कर व्यवस्था ने कारोबारियों के लिए कारोबार करना आसान किया है.

/

वित्त मंत्री ने कहा कि नई कर व्यवस्था ने कारोबारियों के लिए कारोबार करना आसान किया है.

Arun-Jaitley_PTI_HERO-1024x576
अरुण जेटली (फाइल फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजों ने जीएसटी के लिए जन समर्थन की एक बार फिर से पुष्टि की है और इस नई कर व्यवस्था ने कारोबारियों के लिए कारोबार करना आसान किया है.

जेटली ने मीडिया ब्रीफिंग में नोटबंदी के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी को मिली अभूतपूर्व जीत की याद दिलाई. उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि पार्टी ने उप्र में कारोबारी केंद्रों में शानदार जीत दर्ज की.

उन्होंने कहा, आज के नतीजों उप्र में ने सिर्फ इसकी फिर से पुष्टि की है. गौरतलब है कि कांग्रेस ने जीएसटी की खामियों और नोटबंदी का इस्तेमाल गुजरात चुनाव में भाजप को आड़े हाथ लेने में किया है.

जेटली ने कहा, जीएसटी ने व्यापार और कारोबार करना बहुत आसान बनाया है. हर कारोबारी का बाजार आकार बढ़ा है. अब पूरा देश उसका बाजार है.

हालांकि, उन्होंने भाजपा पर राहुल गांधी की धरम की दलाली वाले तंज पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, इसका जवाब देने की कोई जरूरत नहीं है.