गोबर-गोमूत्र से बने उत्पादों को आगे बढ़ाने में उद्यमियों की मदद करेगी सरकार

कृषि राज्यमंत्री द्वारा बुलाई गई बैठक में गोमूत्र से फेशियल और अन्य सौंदर्य उत्पाद मसलन बनाने पर भी विचार किया गया.

कृषि राज्यमंत्री द्वारा बुलाई गई बैठक में गोमूत्र से फेशियल और अन्य सौंदर्य उत्पाद मसलन साबुन और फेसवॉश बनाने पर भी विचार किया गया.

Cow

नई दिल्ली: किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य के तहत सरकार देसी गाय से मिलने वाले सह- उत्पादों मसलन गोमूत्र और गोबर के इस्तेमाल के ज़रिये उत्पादों का विनिर्माण करने वाले उद्यमियों को प्रोत्साहित करेगी.

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि गोमूत्र तथा गोबर के ज़रिये विनिर्मित विभिन्न उत्पादों की आयुष मंत्रालय ने पहचान की है.

कृषि राज्यमंत्री कृष्णा राज द्वारा बुधवार को बुलाई गई बैठक में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

सूत्र ने कहा कि एक बार कारोबार विस्तार के लिए इन उत्पादों की पहचान के बाद लघु उद्यमों को प्रोत्साहित किया जाएगा.

इन उद्यमों को एमएसएमई मंत्रालय द्वारा चलाई जाने वाली योजना के तहत वित्तीय मदद मुहैया कराई जाएगी.

गाय के गोबर से प्राकृतिक कीटनाशक- उर्वरक और गोबर गैस के उत्पादन के अलावा गोबर की ईंट, घर में इस्तेमाल होने वाले मैट तथा एयर प्यूरीफायर बनाया जा सकता है.

इसके अलावा गोमूत्र से फेशियल और अन्य सौंदर्य उत्पाद मसलन साबुन और फेसवॉश बनाने पर भी विचार किया गया.

सूत्र ने कहा कि आयुष मंत्रालय से इस बारे में जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है.