राजस्थान के अलवर में कथित गो-तस्कर की पुलिस मुठभेड़ में मौत

मृतक के परिजनों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए शव का पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार कर दिया.

(फोटो साभार: गूगल मैप्स)

मृतक के परिजनों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए शव का पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार कर दिया.

(फोटो साभार: गूगल मैप्स)
(फोटो साभार: गूगल मैप्स)

जयपुर: राजस्थान के अलवर ज़िले में बुधवार देर रात पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक कथित गो-तस्कर की मौत हो गई और अन्य अंधेरे में वाहन से फरार हो गए.

पुलिस अधीक्षक अलवर राहुल प्रकाश के अनुसार, पुलिस के गश्ती दल ने कुछ लोगों को एक मिनी ट्रक में गोवंश लादते देखा, इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी.

उन्होंने बताया कि नाकेबंदी के दौरान गो-तस्करों ने पुलिस को देखा और भागने लगे. पीछा करने पर तस्कर नाकाबंदी तोड़ते हुए भागे और पुलिस पर गोलीबारी की.

प्रकाश ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गो-तस्कर मारा गया जबकि अन्य अंधेरे का फायदा उठा कर वाहन से भाग निकले.

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान तालीम के रूप में हुई है. पुलिस फरार तस्करों की तलाश में जुटी है. मामले में शामिल ट्रक जब्त कर लिया गया है.

वहीं, मृतक के परिजनों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए शव का पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार कर दिया है. पुलिस ने शव को अलवर के सरकारी चिकित्सालय के मुर्दाघर में रखवाया है.

गौरतलब है कि बीते एक महीने में अलवर ज़िले में पुलिस मुठभेड़ में दो कथित गो-तस्कर मारे गए हैं.