छत्तीसगढ़: 11 माह में 14 पत्रकार गिरफ़्तार किए गए

छत्तीसगढ़: 11 माह में 14 पत्रकार गिरफ़्तार किए गए

गिरफ्तार पत्रकारों में छत्तीसगढ़ के एक मंत्री की कथित अश्लील सीडी मामले के आरोपी विनोद वर्मा भी शामिल हैं.

/
छत्तीसगढ़ पुलिस ने वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को उनके गाजियाबाद स्थित आवास से 27 अक्टूबर को गिरफ़्तार किया था. (फोटो: पीटीआई)

गिरफ्तार पत्रकारों में छत्तीसगढ़ के एक मंत्री की कथित अश्लील सीडी मामले के आरोपी विनोद वर्मा भी शामिल हैं.

Ghaziabad: Former BBC journalist Vinod Verma being arrested by Chhattisgarh Police from his Ghaziabad residence on Friday morning over charges of blackmail and extortion, in Ghaziabad on Friday. PTI Photo (PTI10_27_2017_000197B)
छत्तीसगढ़ पुलिस ने वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को उनके गाजियाबाद स्थित आवास से 27 अक्टूबर को गिरफ़्तार किया था. (फोटो: पीटीआई)

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस ने पिछले 11 माह में अलग-अलग मामलों में पत्रकार विनोद वर्मा समेत 14 पत्रकारों को गिरफ्तार किया है.

विधानसभा में विपक्ष के नेता टीएस सिंहदेव के सवाल के लिखित जवाब में गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने बताया कि जनवरी, 2017 से 29 नवंबर, 2017 तक राज्य की पुलिस ने कुल 14 पत्रकारों को गिरफ्तार किया है.

पैकरा ने बताया कि इन पत्रकारों के खिलाफ अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध थे जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया है.

मंत्री के लिखित जवाब के मुताबिक गिरफ्तार पत्रकारों में राज्य में मंत्री की कथित अश्लील सीडी मामले के आरोपी विनोद वर्मा भी शामिल हैं.

जवाब में बताया गया है कि वर्मा को रायपुर जिले की पुलिस ने 27 अक्टूबर की सुबह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है.

वर्मा से एक लैपटाप, एक पैन ड्राइव, एक डायरी, एक लिफाफे में 2,24,000 रुपये बरामद हुए थे. इसके अलावा दो मोबाइल और पांच सौ की संख्या में अश्लील सीडी बरामद किया गया है.

मंत्री ने अपने उत्तर में बताया है कि वर्मा को प्रकाश बजाज की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है.

गौरतलब है कि पत्रकार वर्मा मंत्री की कथित अश्लील सीडी मामले में रायपुर के केंद्रीय जेल में है तथा सीबीआई मामले की जांच कर रही है.

मंत्री द्वारा दिए गए जवाब के मुताबिक इस अवधि में दुर्ग और रायपुर जिले में दो-दो पत्रकारों को, कोंडागांव जिले में तीन पत्रकारों को तथा सूरजपुर, कोरिया, सुकमा, मुंगेली, गरियाबंद, बिलासपुर और कांकेर जिले में एक-एक पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है.