बीएस-फोर का समाजवादी पार्टी में विलय

बहुजन समाज स्वाभिमान संघर्ष समिति के संस्थापक पूर्व मंत्री आरके चौधरी ने किया ऐलान. चौधरी ने कहा कि हम एकजुट होकर भाजपा को जड़ से उखाड़ फेकेंगे.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव.(फोटो: पीटीआई)

बहुजन समाज स्वाभिमान संघर्ष समिति के संस्थापक पूर्व मंत्री आरके चौधरी ने किया ऐलान. चौधरी ने कहा कि हम एकजुट होकर भाजपा को जड़ से उखाड़ फेकेंगे.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ बीएस-फोर के संस्थापक आरके चौधरी. (फोटो: पीटीआई)
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ बीएस-फोर के संस्थापक आरके चौधरी. (फोटो: पीटीआई)

लखनऊ: बहुजन समाज स्वाभिमान संघर्ष समिति (बीएस-फोर) का शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) में विलय हो गया.

समर्थकों के साथ सपा में शामिल बीएस-फोर के संस्थापक पूर्व मंत्री आरके चौधरी ने इस विलय का ऐलान किया. उन्होंने कहा, ‘भाजपा ने वर्ष 1993 में सपा और बसपा का गठबंधन तुड़वाया था. वह एक अच्छा प्रयोग था. उस वक़्त वह ख़ुद बसपा में थे. आज वह और उनका पूरा संगठन सपा में शामिल हो रहा है. आने वाले समय में हम एकजुट होकर भाजपा को जड़ से उखाड़ फेकेंगे.’

उन्होंने कहा कि आज देश में धर्मनिरपेक्ष ताकतें अगर सांप्रदायिक ताकतों के ख़िलाफ़ एकजुट होंगी तो इससे देश को फायदा होगा.

इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री स्वामी ओमवेश भी सपा में शामिल हो गए.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी में शामिल हुए सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि सपा में बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘हम सब ज़मीन से जुड़े लोगों में नया विश्वास भरकर सरकार के ग़लत कार्यों के ख़िलाफ़ मुहिम शुरू करेंगे.’
उन्होंने कहा कि आज देश में जैसी विभाजनकारी राजनीति हो रही है, उससे मुल्क आगे नहीं बढ़ेगा. हमारे सभी नए-पुराने साथी मिलकर ऐसी सियासत को रोकेंगे.