कांग्रेस के स्थापना दिवस पर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर लगाया संविधान पर हमला करने का आरोप.
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर संविधान पर हमला करने और राजनीतिक फायदे के लिए झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस संविधान तथा प्रत्येक भारतीय के अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ती रहेगी.
कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी का गौरवशाली इतिहास रहा है और यह एक शताब्दी से अधिक समय से लोगों के भले के लिए काम कर रही है. कांग्रेस ने अपने देशवासियों की मदद से कई उपलब्धियां हासिल की हैं.’
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी का मुख्य विचार सत्य है. हम सत्य को स्वीकार करते हैं. हम सत्य के लिए काम करते हैं. हम सत्य के लिए संघर्ष करते हैं. यदि हम अपने देश का इतिहास देखें तो एक महत्वपूर्ण दिन वह था जब हमें संविधान मिला. उसी दिन ही हमने यह तय किया था कि जाति, नस्ल, धर्म का भेदभाव किए बिना हर व्यक्ति के समान अधिकार होंगे. भविष्य बनाने की समान क्षमता होगी.’
उन्होंने कहा कि आज यह देखकर परेशानी होती है कि हमारे देश का आधार जो दस्तावेज़ संविधान है, जिसे कांग्रेस पार्टी और डॉ. आंबेडकर ने दिया था, उस पर हमला किया जा रहा है. उस पर सीधे हमला किया जा रहा है. भाजपा के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा बयान दिया जा रहा है. इस पर पीछे से हमला किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस और प्रत्येक भारतीय का दायित्व है कि संविधान और प्रत्येक भारतीय के अधिकारों की रक्षा की जाए. प्रत्येक व्यक्ति के भविष्य की रक्षा की जाए. लिहाजा कांग्रेस सदैव सत्य की रक्षा करने, सत्य को स्वीकार करने, भले ही वह विगत के बारे में हो या वर्तमान के बारे में हो तथा सत्य के अनुसार व्यवहार करने के लिए अपने को प्रतिबद्ध करती है.
राहुल ने देश के वर्तमान माहौल का ज़िक्र करते हुए कहा, हमारे देश में आजकल कपट का जाल बुना जा रहा है.
उन्होंने कहा, ‘भाजपा इस बुनियादी विचार पर काम कर रही है कि राजनीतिक फायदे के लिए झूठ का इस्तेमाल किया जाए. यही हमारे और उनके भाजपा के बीच अंतर है. हम परेशान हो सकते है, हो सकता है कि हम बेहतर न करें, हम पराजित भी हो जाएं, किन्तु हम सत्य का साथ नहीं छोड़ेंगे. हम सत्य की रक्षा करेंगे.’