नाज़ और लाज का इतना सरलीकरण भी न कीजिए, राजनाथजी!

भोपाल में पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी के लिए काम करने वाले 11 भाजपा कार्यकर्ता पकड़े गए हैं. उन आरोपियों के माता-पिताओं ने उनसे अपना नाता तोड़ लिया है? अगर नहीं, तो वे माता-पिता, भारतीय होने के नाते, क्या अब नाज़ करने के क़ाबिल नहीं रहे, क्योंकि उनकी संतानें 'ग़द्दार' निकलीं?

/

भोपाल में पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी के लिए काम करने वाले 11 भाजपा कार्यकर्ता पकड़े गए हैं. उन आरोपियों के माता-पिताओं ने उनसे अपना नाता तोड़ लिया है? अगर नहीं, तो वे माता-पिता, भारतीय होने के नाते, क्या अब नाज़ करने के क़ाबिल नहीं रहे, क्योंकि उनकी संतानें ‘ग़द्दार’ निकलीं?

Rajnath-PTI
गृहमंत्री राजनाथ सिंह. फोटो: पीटीआई

गृहमंत्री राजनाथ सिंह विवेकशील राजनेता हैं. पर कल सदन में उन्होंने सैफ़ुल्लाह के पिता के प्रति अपनी और समूचे सदन की ‘सहानुभूति’, ‘नाज़’ और ‘गौरव’ का जो इज़हार किया, वह एक ख़तरनाक स्थापना की ओर इशारा करता है.

उनका मंतव्य भले न रहा हो, पर उनके कथन का सहज ही यह ध्वन्यार्थ निकल सकता है कि सैफ़ुल्लाह के पिता सरताज की तरह हर वैसे मुसलमान को अपनी देशभक्ति वक्तव्य देकर स्पष्ट करनी चाहिए, तभी भारत की संसद को, देश को उस पर ‘नाज़’ होगा. वरना वे शायद शक के घेरे में घिरे रहें!
इसमें किसे शक है कि हमारे देश में भी आतंकवादी सिरफिरे हैं, देशद्रोही जिन्होंने देश की दुश्मन ताक़तों से मिलकर देश में हादसे अंजाम दिए, अपने ही लोगों को मौत के घाट उतारा. लेकिन इससे उनके माता-पिता को तो आतंकवादी मनोवृत्ति का नहीं मान लिया जाता है, न उन्हें देशद्रोही कहा जाता है, न उनसे कोई वक्तव्य या प्रमाण-पत्र मांगा जाता है.

mohdSartaz
लखनऊ एनकाउंटर में मारे गए कथित आतंकी सैफ़ुल्ला के पिता सरताज.

दूसरे शब्दों में, उन्हें नाज़ या अफ़सोस के घेरे में धकेलने की नौबत ही नहीं आती. तब भी नहीं, जब मृत आतंकवादी का शव वे ले लेते हैं, भारी भीड़ के बीच अंतिम संस्कार करते हैं. आख़िर माता-पिता और अन्य लोगों का रिश्ता मृतक से भावनात्मक स्तर पर भी रहा होता है. इसके अलावा, मृतक आतंकवादी या देशद्रोही गतिविधियों में शरीक था, इसकी पुष्टि होने में वक़्त भी लगता है: कोई ‘एनकाउंटर’ या बरामद असलहा, पैसा, झंडा या पासपोर्ट अनिवार्य तौर पर किसी भारतीय को तत्काल- उसी घड़ी- आतंकवादी, देशद्रोही साबित नहीं कर सकता.

प्रसंगवश, राजनाथ सिंहजी से पूछा जाना चाहिए कि भोपाल में पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आइएसआई के लिए पैसे के लालच में काम करने वाले जो ग्यारह भाजपा कार्यकर्ता पकड़े गए हैं, उनकी इस ‘ग़द्दारी’ या देशद्रोही गतिविधियों के लिए क्या उनके माता-पिता का कोई वक्तव्य प्राप्त हुआ है? क्या आइएसआइ को हमारी सैनिक गतिविधियों, शिविरों आदि की जानकारी देने वाले इन ‘ग़द्दारों’ से नाता तोड़ने का कोई औपचारिक ऐलान भाजपा अध्यक्ष ने किया है?

पार्टी को छोड़िए, क्या उन आरोपियों के माता-पिताओं ने उनसे अपना नाता तोड़ लिया है? अगर नहीं, तो वे माता-पिता, भारतीय होने के नाते, क्या अब नाज़ करने के क़ाबिल नहीं रहे, क्योंकि उनकी संतानें ‘ग़द्दार’ निकलीं? नाज़ और लाज का इतना सरलीकरण भी न कीजिए, राजनाथजी!