कट्टरपंथ वैश्विक चुनौती बनकर उभरा है: केंद्र सरकार

गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने राज्यसभा में कहा कि आतंकवादी संगठन कट्टरपंथ को फैलाने के लिए विभिन्न मंचों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने राज्यसभा में कहा कि आतंकवादी संगठन कट्टरपंथ को फैलाने के लिए विभिन्न मंचों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

indian-parliament
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार की ओर से कहा गया है कि कट्टरपंथ समूची दुनिया के लिए एक गंभीर चुनौती बनकर उभरा है और आतंकवादी संगठन अपनी विचारधारा के प्रसार के लिए विभिन्न मंचों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने राज्यसभा में बुधवार को एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि आतंकवादी संगठनों द्वारा कट्टरपंथ को फैलाने की कोशिशों को नाकाम करने के लिए केंद्र और राज्यों की विधि प्रवर्तन एजेंसियां तमाम कारगर उपाय कर रही हैं. इसके फलस्वरूप तमाम लोगों को इन संगठनों द्वारा गुमराह करने से बचाया जा सका है.

उन्होंने कहा ‘कट्टरपंथ भारत सहित समूचे विश्व के लिए चुनौतीपूर्ण समस्या बनकर उभरा है. आतंकवादी संगठन अपनी विचारधारा को फैलाने के लिए तमाम मंचों का इस्तेमाल कर रहे हैं.’

अहीर ने कहा कि इसे रोकने के लिए साइबर जगत की गतिविधियों पर भी पैनी नज़र रखी जा रही है.