2019 का लोकसभा चुनाव ‘इस्लाम बनाम भगवान’ होगा: भाजपा विधायक

इससे पहले उन्नाव गैंगरेप मामले में आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का बचाव करते हुए विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा था कि कोई भी तीन बच्चों की मां का बलात्कार नहीं कर सकता है, यह संभव नहीं है.

सुरेंद्र सिंह.(फोटो: एएनआई)

इससे पहले उन्नाव गैंगरेप मामले में आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का बचाव करते हुए विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा था कि कोई भी तीन बच्चों की मां का बलात्कार नहीं कर सकता है, यह संभव नहीं है.

भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह.(फोटो: एएनआई)
भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह.(फोटो: एएनआई)

बलिया: विवादित बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि 2019 का लोकसभा चुनाव ‘भारत बनाम पाकिस्तान’ और ‘इस्लाम बनाम भगवान’ होने जा रहा है.

बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र से पहली बार विधायक बने सुरेंद्र सिंह ने बलिया में शहीद पार्क में 12 अप्रैल को आयोजित उपवास कार्यक्रम में कहा, ‘लोकसभा चुनाव 2019 में भारत के पूज्य लोगों को यह निर्णय करना है कि इस्लाम जीतेगा या भगवान. मोदी का ईमान जीतेगा या बेईमान जीतेगा.’

उन्होंने कहा कि चुनाव में एक तरफ भारत की भक्ति लड़ेगी तो दूसरी तरफ भारत को बांटने वाली विभक्ति लड़ेगी.

सिंह ने आगे कहा, ‘मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि इस बार भाजपा जीतेगी तो भारत की गलियों में ढोल-नगाड़े बजेंगे और अगर विपक्षियों की सरकार बनेगी तो पाकिस्तान में बाजा बजेगा. इसका मतलब है कि जब भाजपा हारेगी तो इस्लाम परस्त लोग खुश होंगे.’

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा, ‘ये विपक्षी राष्ट्रविरोधी हैं. इनका आका, किसी का इस्लाम में बैठता है, किसी का इटली में बसता है.’

बीते 11 अप्रैल को उन्नाव गैंगरेप मामले में आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का बचाव करते हुए विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा था, ‘कोई भी तीन बच्चों की मां का बलात्कार नहीं कर सकता है, यह संभव नहीं है. ऐसा मैं मनोवैज्ञानिक दृष्टि से बोल रहा हूं. यह विधायक कुलदीप सेंगर के ख़िलाफ़ एक साजिश है. हां, ये हो सकता है कि उसके पिता को कुछ लोगों ने पिटा हो, लेकिन मैं बलात्कार के आरोपों पर विश्वास करने से इनकार करता हूं.’

इससे पहले बीते फरवरी माह में सुरेंद्र सिंह ने कहा था, ‘जो लोग भारत माता की जय नहीं बोल सकते वे पाकिस्तानी हैं और उन्हें देश में रहने का कोई अधिकार नहीं.’

उन्होंने कहा था, ‘जो लोग अपनी जन्मभूमि को मां का दर्जा नहीं देते उनकी देशभक्ति संदेहास्पद है. जिन लोगों को भारत माता की जय बोलने में दिक्कत है, उन्हें राजनीति में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए.’

इससे पहले इस साल जनवरी महीने में उन्होंने कहा था कि भारत 2024 तक हिंदू राष्ट्र बन जाएगा.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)