केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण होती हैं, पर इन्हें कभी रोका नहीं जा सकता है.
बरेली: कठुआ और उन्नाव प्रकरण के बाद देश में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं को लेकर विपक्ष के सरकार पर हमलावर होने के बीच केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा है कि देश में होने वाली ऐसी एक-दो घटनाओं को बतंगड़ बनाया जाना उचित नहीं है.
गंगवार ने शनिवार को देश में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के बारे में कहा, ‘ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण होती हैं, पर इन्हें कभी रोका नहीं जा सकता है. सरकार सब जगह सक्रिय है, तत्पर है, कार्रवाई कर रही है. ये सबको दिखाई दे रहा है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘पर इतने बड़े देश में एक-दो घटनाएं अगर हो जाएं तो इसको बतंगड़ बना के काम किया जाए, यह उचित नहीं है. सरकार प्रभावी कदम उठा रही है. जो भी आवश्यक होगा, किया जाएगा.’
बरेली से सांसद गंगवार केंद्रीय श्रम एवं सेवायोजन मंत्रालय के स्वतंत्र प्रभार मंत्री हैं.
वहीं, कांग्रेस ने गंगवार के बयान पर आपत्ति दर्ज कराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा के ऐसे मंत्रियों और नेताओं पर कार्रवाई करने के बजाय प्रधानमंत्री मंत्री मौन धारण किए हुए हैं.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘भाजपा शासित राज्यों में प्रशासन बलात्कारियों और अनचारियों को संरक्षण दे रहे हैं. दूसरी तरफ भाजपा मंत्री और नेता ऐसे बयान दे रहे हैं जिनसे अपराधियों के हौसले बढ़ते हैं. ऐसे नेताओं पर कार्रवाई करने की बजाय प्रधानमंत्री मौन हैं.’