दिल्ली में सीवेज संयंत्र के अंदर ज़हरीली गैस से दो की मौत

दिल्ली के ख़ान मार्केट स्थित ताज विवांता होटल सीवेज संयंत्र के अंदर ज़हरीली गैस के चपेट में आने से पांच लोग गंभीर से रूप से बीमार हो गए थे. तीन लोगों का इलाज चल रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: रॉयटर्स)

दिल्ली के ख़ान मार्केट स्थित ताज विवांता होटल सीवेज संयंत्र के अंदर ज़हरीली गैस के चपेट में आने से पांच लोग गंभीर से रूप से बीमार हो गए थे. तीन लोगों का इलाज चल रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: रॉयटर्स)
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्ली: लुटियंस दिल्ली के खान मार्किट स्थित पांच सितारा ताज विवांता होटल में एक मल-जल शोधन संयंत्र के अंदर फंसे दो लोगों के जहरीली गैस की चपेट में आने के बाद मंगलवार को शहर के एक अस्पताल में मौत हो गई.

यह घटना 29 अप्रैल की है. होटल का सीवेज संयंत्र पास की एक इमारत में स्थित है और यह घटना वहीं हुई.

पुलिस ने कहा था कि संयंत्र के अंदर पांच लोग फंसे थे और सांस के साथ जहरीली गैस उनके शरीर में चली गई. उन्होंने सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग नहीं किया था.

पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) मधुर वर्मा ने कहा कि होटल में अनुबंधित सुरक्षा गार्ड विक्रम (26) और ईको पॉल्यूटेक इंजीनियर्स कंपनी द्वारा संचालित सीवर संयंत्र के अनुबंधित रखरखाव स्टाफ के रूप में कार्यरत रवींद्र (40) ने मंगलवार को दम तोड़ दिया.

पुलिस ने कहा कि अन्य पीड़ितों में होटल के कर्मचारी नित्यानंद (51), ईको पॉल्यूटेक इंजीनियर्स के अनुबंधित रखरखाव स्टाफ कामदेव पात्रा (58) और होटल के उपप्रमुख इंजीनियर गौरव सुखेजा (34) का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है.

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा था कि वे घायल लोगों और उनके परिवारों को जरूरी मदद की जाएगी.

घटना के बाद ईको पॉल्यूटेक इंजीनियर्स कंपनी और ताज विवांता होटल पर मामला दर्ज़ कर लिया गया है.