हम भी भारत, एपिसोड 33: 2 अप्रैल के भारत बंद के बाद हुई हिंसा पर मेरठ से ग्राउंड रिपोर्ट
हम भी भारत की 33वीं कड़ी में आरफ़ा ख़ानम शेरवानी मेरठ के शोभापुर गांव में 2 अप्रैल को हुए भारत बंद के बाद हुई हिंसा में मारे गए दलित युवक गोपी के परिजनों और गांववालों से बात कर रही हैं.