उन्नाव की एक फैक्ट्री में गैस रिसाव होने से तीन मज़दूरों की मौत

उत्तर प्रदेश के उन्नाव शहर में दफ्ती बनाने की फैक्ट्री के टैंक का नोजल ठीक करने के लिए उतरे थे मज़दूर. दो मज़दूरों की हालत नाज़ुक.

उत्तर प्रदेश के उन्नाव शहर में दफ्ती बनाने की फैक्ट्री के टैंक का नोजल ठीक करने के लिए उतरे थे मज़दूर. दो मज़दूरों की हालत नाज़ुक.

Unnao

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की शहर कोतवाली एरिया में सिंगरोसी स्थित दुर्गा फैक्ट्री में दफ्ती बनाने की एक फैक्ट्री में गैस के रिसाव होने से तीन मज़दूरों की मौत हो गई जबकि दो अन्‍य गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार के अनुसार के अनुसार, दुर्गा इंटरनेशनल फैक्ट्री में दफ्ती बनाने की एक फैक्ट्री में टैंक का नोजल ठीक करने उतरे मज़दूरों की ज़हरीली गैस से मौत हो गई.

मज़दूरों की पहचान आशीष (24) भजनलाल (40) तथा हारून के रूप में हुई है.

घायल हरीराम और अखिलेश की हालत नाजुक के चलते उन्हें जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है.

उन्‍होंने बताया कि शहर कोतवाली इलाके में सिंगरोसी स्थित दुर्गा इंडस्ट्रीज कुंदन रोड में त्रिपाल की रंगाई और दफ्ती बनाने का कार्य होता है. वहां पर सोमवार लगभग 12:30 बजे के करीब यह घटना हुई है.