भारतीय रिज़र्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, बीते चार माह में विदेशी मुद्रा भंडार में क़रीब 1 लाख 80 हज़ार करोड़ रुपये की कमी आई है. डॉलर के मुकाबले रुपया कमज़ोर होने के चलते केंद्रीय बैंक ने रुपये को मजबूती प्रदान करने के लिए डॉलर की बिकवाली की है.
मुंबई: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 13 अप्रैल से 10 अगस्त के बीच करीब चार माह में 25.15 अरब डॉलर (क़रीब 1 लाख 80 हज़ार करोड़ रुपये) घट चुका है. इस साल की शुरुआत से रुपये की विनिमय दर में आती गिरावट के कारण रिजर्व बैंक ने घरेलू मुद्रा को मजबूती प्रदान के लिए डॉलर की बिकवाली की जिससे विदेशी मुद्रा भंडार घटा है.
रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार 13 अप्रैल 2018 को समाप्त सप्ताह में रिकॉर्ड 426.028 अरब डॉलर पर पहुंच गया था जो 10 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान एक समय 400.88 अरब डॉलर तक गिर गया था.
हालांकि, आधिकारिक रूप से आरबीआई रुपये को किसी निश्चित स्तर पर बनाये रखने को प्रतिबद्ध नहीं है लेकिन मुद्रा भंडार में बड़ी गिरावट से साफ है कि केंद्रीय बैंक घरेलू मुद्रा को संबल प्रदान करने के लिए डॉलर की बिकवाली कर रहा है.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 70.15 के ऐतिहासिक रूप से न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया.
आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 1.489 अरब डॉलर घटकर 402.70 अरब डॉलर रह गया था. हालांकि, 10 अगस्त को समाप्त सप्ताह में स्वर्ण भंडार 14.56 करोड़ डॉलर बढ़कर 20.69 अरब डॉलर रहा.