पिछले साढ़े चार वर्षों में असहिष्णुता बढ़ी, यह सत्ता में बैठे लोगों की देन है: राहुल गांधी

दुबई में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम एक ऐसा भारत पसंद नहीं करेंगे जहां पत्रकारों को गोली मार दी जाती है, जहां लोगों की हत्या इसलिए कर दी जाती है क्योंकि उन्होंने अपनी बात रखी. आने वाले चुनाव में यही चुनौती है.

/
Dubai: Congress President Rahul Gandhi addresses Indian diaspora, in Dubai, Friday, Jan 11, 2019. (Twitter Photo via PTI) (PTI1_11_2019_000206B)
Dubai: Congress President Rahul Gandhi addresses Indian diaspora, in Dubai, Friday, Jan 11, 2019. (Twitter Photo via PTI) (PTI1_11_2019_000206B)

दुबई में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम एक ऐसा भारत पसंद नहीं करेंगे जहां पत्रकारों को गोली मार दी जाती है, जहां लोगों की हत्या इसलिए कर दी जाती है क्योंकि उन्होंने अपनी बात रखी. आने वाले चुनाव में यही चुनौती है.

Dubai: Congress President Rahul Gandhi addresses Indian diaspora, in Dubai, Friday, Jan 11, 2019. (Twitter Photo via PTI) (PTI1_11_2019_000206B)
राहुल गांधी. (फोटो: पीटीआई)

दुबई: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को अपने दुबई दौरे के दौरान कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में भारत में असहिष्णुता तथा गुस्सा बढ़ा है और यह सत्ता में बैठे लोगों की मानसिकता की उपज है.

कांग्रेस अध्यक्ष संयुक्त अरब अमीरत की यात्रा पर हैं. यात्रा के दूसरे दिन उन्होंने कहा कि भारत लोगों पर एक विचारधारा नहीं थोपता बल्कि अनेकों विचारों को आत्मसात कर सकता है.

उन्होंने आईएमटी दुबई विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं से बातचीत में कहा, ‘भारत ने विचारों को गढ़ा है और विचारों ने भारत को गढ़ा है. अन्य लोगों को सुनना भी भारत का विचार है.’

कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत ‘भूख’ जैसी बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है ऐसे में देश में खेल को नंबर एक की प्राथमिकता देना कठिन है.

गांधी ने कहा, ‘सहिष्णुता हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है. लेकिन हमने पिछले साढ़े चार वर्षों में बहुत सा गुस्सा तथा समुदायों के बीच खाई देखी है. यह सत्तापक्ष में बैठे लोगों की मानसिकता से उपजा है.’

उन्होंने कहा, ‘हम एक ऐसा भारत पसंद नहीं करेंगे जहां पत्रकारों को गोली मार दी जाती है, जहां लोगों की हत्या इसलिए कर दी जाती है क्योंकि उन्होंने अपनी बात रखी. ये कुछ ऐसी चीज़ें हैं जिन्हें हम बदलना चाहते हैं, आने वाले चुनाव में यही चुनौती है.’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वैश्विक परिदृष्य में भारत में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं.

उन्होंने कहा, ‘हमारे पास इस ग्रह का सबसे बड़ा जेनेटिक संसाधन है और अगले 10 से 15 वर्ष में उपचार तथा चिकित्सा स्वास्थ्य का यही स्वरूप होने वाला है.’

गांधी ने कहा, ‘ब्रेन ड्रेन 20वीं सदी का विचार है. 21वीं सदी में लोग ज़्यादा गतिमान हैं और उन्हें जहां अवसर मिलते हैं वे वहां चले जाते हैं. व्यक्ति को यह समझना चाहिए कि आपका देश अवसर मुहैया कराता है.’

कांग्रेस अध्यक्ष ने शुक्रवार को यहां संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के उप-राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री शेख़ मोहम्मद बिन राशिद अल मख़्तूम से मुलाकात की और भारत तथा यूएई के बीच के मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को लेकर चर्चा की थी.