पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के ख़िलाफ़ ब्रिटेन में गिरफ़्तारी वॉरंट जारी

मनी लॉन्डरिंग के एक मामले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी को प्रत्यर्पित करने के ईडी के अनुरोध पर लंदन की एक अदालत ने गिरफ़्तारी वॉरंट जारी किया है.

/
(फोटो साभार: फेसबुक/नीरव मोदी)

मनी लॉन्डरिंग के एक मामले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी को प्रत्यर्पित करने के ईडी के अनुरोध पर लंदन की एक अदालत ने गिरफ़्तारी वॉरंट जारी किया है.

(फोटो साभार: फेसबुक/नीरव मोदी)
(फोटो साभार: फेसबुक/नीरव मोदी)

लंदन/नई दिल्ली: लंदन की एक अदालत ने दो अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वॉरंट जारी किया है. अधिकारियों ने बीते सोमवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि मनी लॉन्डरिंग के एक मामले में नीरव को प्रत्यर्पित करने के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध के जवाब में उसके ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वॉरंट जारी किया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी को हाल ही में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा वॉरंट जारी किए जाने के बारे में सूचित किया गया था और नीरव मोदी को जल्द ही स्थानीय पुलिस (लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस) द्वारा गिरफ़्तार किया जा सकता है.

उन्होंने बताया कि वॉरंट कुछ दिन पहले जारी किया गया और बाद में ईडी को सूचित किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि गिरफ़्तारी के बाद नीरव मोदी ज़मानत के लिए अदालत के समक्ष लाया जाएगा और उसके प्रत्यर्पण के लिए क़ानूनी कार्यवाही उसके बाद शुरू होगी.

लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत ने नीरव के ख़िलाफ़ एक प्रत्यर्पण वॉरंट जारी किया है, जिससे उसकी गिरफ़्तारी लगभग तय है. मामले में शामिल लंदन स्थित सूत्रों ने यह जानकारी दी.

ब्रिटेन की अदालत और स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा कि वे वॉरंट की पुष्टि या उससे इनकार तब तक नहीं कर सकते जब तक गिरफ़्तारी हो न जाए और आरोपी को औपचारिक तौर पर आरोपित नहीं कर दिया जाए.

हालांकि, ताज़ा घटनाक्रम से वाक़िफ़ अधिकारियों ने पुष्टि की कि पिछले हफ़्ते एक वॉरंट जारी किया गया और भारत में अधिकारियों को सोमवार को इस बारे में बताया गया.

मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘हम गिरफ़्तारी होने तक कोई टिप्पणी इसलिए नहीं करते क्योंकि कुछ भी स्थापित होने से पहले व्यक्ति को आरोपित किया जाना होता है.’

वॉरंट जारी होने की ख़बरों के बाद अब नीरव के पास विकल्प है कि या तो वह किसी पुलिस थाने में सरेंडर कर दे या फिर वॉरंट को तामील कराने के लिए ज़िम्मेदार मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अधिकारी उसे गिरफ़्तार करेंगे.

अगर नीरव को गिरफ़्तार किया जाता है तो उसे लंदन स्थित वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया जाएगा और औपचारिक तौर पर उसे आरोपित किया जाएगा. इसके बाद वह जमानत की गुहार लगा सकता है.

ब्रिटेन के एक अखबार में हाल में प्रकाशित एक खबर के अनुसार नीरव मोदी लंदन के वेस्ट एंड में 80 लाख पाउंड के आलीशान घर में रह रहा है और नए हीरा कारोबार में लगा है. अख़बार की ओर से जारी एक वीडियो में नीरव को लंदन की सड़कों पर घूमते हुए दिखाया गया था.