सूत्रों का कहना है कि नीरव मोदी मामले पर प्रधानमंत्री कार्यालय विशेष नज़र बनाए हुए है और ईडी के संयुक्त निदेशक सत्यव्रत कुमार इस मामले में गंभीर राजनीतिक प्रयासों को रोकने की कोशिश कर रहे थे.
नई दिल्लीः नरेंद्र मोदी सरकार ने नीरव मोदी मामले के जांच प्रभारी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी का शुक्रवार को तबादला कर दिया. लेकिन कुछ ही घंटों में इस आदेश को वापस ले लिया गया.
ईडी मुंबई ने नीरव मोदी जांच मामले के मुख्य जांच अधिकारी ईडी के संयुक्त निदेशक सत्यव्रत कुमार के तबादले के आदेश जारी किए थे.
द वायर के पास इन दोनों आदेश की प्रति है.
सत्यव्रत कुमार कोयला घोटाले मामले में भी जांच अधिकारी हैं, यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है.
सत्यव्रत कुमार ने लंदन से द वायर को बताया कि वह ईडी टीम का हिस्सा थे लेकिन वह तबादले और बाद में तबादले के आदेश को रद्द करने के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.
वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि सत्यव्रत कुमार को जारी किए गए तबादले आदेश के बारे में वित्त मंत्री अरुण जेटली को जानकारी थी.
यह उत्सुकता पैदा करने वाला है कि लंदन में नीरव मोदी की गिरफ्तारी और उसे भारत प्रत्यर्पित नहीं करने की अपील के बीच सरकार ने नीरव मोदी मामले की जांच के प्रभारी अधिकारी का तबादला क्यों किया.