यूपी: कैराना में पुलिस पर परेशान करने का आरोप, ग्रामीणों का हंगामा, जवान ने की हवाई फायरिंग

उत्तर प्रदेश में कैराना लोकसभा क्षेत्र के कांधला के रसूलपुर गुजरान गांव का मामला. पुलिस ने बताया कि कुछ लोग बिना पहचान पत्र के जबरन वोट डालने की कोशिश कर रहे थे.

(फोटो साभार: एएनआई)

उत्तर प्रदेश में कैराना लोकसभा क्षेत्र के कांधला के रसूलपुर गुजरान गांव का मामला. पुलिस ने बताया कि कुछ लोग बिना पहचान पत्र के जबरन वोट डालने की कोशिश कर रहे थे.

(फोटो साभार: एएनआई)
(फोटो साभार: एएनआई)

मेरठ: उत्तर प्रदेश में कैराना लोकसभा क्षेत्र के कांधला के रसूलपुर गुजरान गांव में बृहस्पतिवार को मतदाताओं ने पुलिस पर जांच के नाम पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.

शामली के एसपी अजय कुमार ने बताया कि कैराना लोकसभा सीट के थाना कांधला के अंतर्गत रसूलपुर गुजरान के बूथ संख्या 171 पर दोपहर करीब 12 बजे बिना पहचान पत्र के मतदान केंद्र में कुछ लोगों ने जबरन घुसकर वोट डालने की कोशिश की.

उन्होंने बताया कि पीठासीन अधिकारी ने इन लोगों को रोकने की कोशिश की तो इन लोगों की अधिकारियों से झड़प हो गई. मामला बिगड़ते देख बीएसएफ के जवानों ने स्थिति पर काबू पाने के लिए हवाई फायरिंग की. बाद में पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा.

स्थिति सामान्य होने के बाद शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुए.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ज़िला मजिस्ट्रेट ने बताया, ‘बीएसएफ के जवानों ने हवा में फायरिंग इसलिए की क्योंकि कुछ लोग बिना मतदाता पहचान पत्र के वोट डालने की कोशिश कर रहे थे.’