पश्चिम बंगाल में कांग्रेस सिर्फ दो सीटों पर आगे चल रही है. आसनसोल से भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो तृणमूल कांग्रेस की मुनमुन सेन से 31,670 मतों से आगे चल रहे हैं.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 19 पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा शुरुआती रुझान में राज्य में पहली बार शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 लोकसभा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस केवल दो सीटों पर आगे है.
केंद्रीय मंत्री एवं आसनसोल से भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो तृणमूल कांग्रेस की मुनमुन सेन से 31,670 मतों से आगे चल रहे हैं. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर सीट पर 17,717 मतों से आगे हैं. वह इस सीट से मौजूदा सांसद भी हैं.
तृणमूल कांग्रेस से दो बार सांसद रह चुके सुदीप बंधोपाध्याय कोलकाता उत्तर में भाजपा के राहुल सिन्हा से 8,010 मतों से आगे हैं.
जांगीपुर निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र और कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत मुखर्जी तृणमूल कांग्रेस के खलीलुर रहमान से 14,333 मतों से पीछे हैं. अभिजीत ने 2014 में इस सीट पर 8,161 मतों के मामूली अंतर से जीत दर्ज की थी.
प्रतिष्ठित कोलकाता दक्षिण सीट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार माला रॉय नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते एवं भाजपा उम्मीदवार चंद्र बोस से 44627 मतों से आगे हैं. बहरामपुर में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार अपूर्बा सरकार से 7,402 मतों से आगे हैं.
पश्चिम बंगाल के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी भाजपा के सुभाष सरकार से 8,360 मतों से पीछे हैं. माल्दहा दक्षिण में कांग्रेस के अबू हसेम खान चौधरी तृणमूल कांग्रेस के मोहम्मद मुअज्जिम हुसैन से 2,588 मतों से आगे हैं.
कृष्णनगर में तृणमूल कांग्रेस के महुआ मोइत्रा भाजपा के कल्याण चौबे से 22,193 मतों से आगे हैं.