उत्तर प्रदेश: पंचायत में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर और दूसरे की गोली मारकर हत्या

घटना शाहजहांपुर ज़िले की एक गांव की है. मूंगफली को लेकर विवाद हुआ था. इसको लेकर दो पक्षों के बीच पंचायत हो रही थी, तभी एक पक्ष ने गोली चला दी. घटना से आक्रोशित भीड़ ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला.

(फोटो साभार: Uttarpradesh.org)

घटना शाहजहांपुर ज़िले में थाना रोज़ा के तहत आने वाले एक गांव की है. मूंगफली को लेकर विवाद हुआ था. इसको लेकर दो पक्षों के बीच पंचायत हो रही थी.

(फोटो साभार: Uttarpradesh.org)
(फोटो साभार: Uttarpradesh.org)

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में दो पक्षों के मध्य हुए विवाद की पंचायत के दौरान सोमवार को एक युवक की गोली मारकर तथा दूसरे पक्ष के एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई.

पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि घटना थाना रोजा के अंतर्गत जमुई के एक गांव की है. मामले में सोनू नामक युवक की गोली लगने से जबकि माया प्रकाश गुप्ता की पिटाई के कारण मौत हो गई.

त्रिपाठी ने बताया, ‘दलित समुदाय से आने वाले सोनू के चाचा और माया प्रकाश गुप्ता के मध्य दो दिन पहले मूंगफली को लेकर विवाद हुआ था. मामले में सोनू के चाचा ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था.’

उन्होंने बताया, ‘सोमवार सुबह इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों के मध्य पंचायत हो रही थी कि तभी एक पक्ष ने गोली चला दी. गोली लगने से सोनू (25) की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से आक्रोशित दूसरे पक्ष के लोगों ने माया प्रकाश गुप्ता (35) को पकड़ लिया और लाठी-डंडों से पीट-पीट कर घायल कर दिया. अस्पताल ले जाते समय माया प्रकाश गुप्ता की भी मौत हो गई.’

त्रिपाठी ने बताया, ‘गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, वहीं दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है.’