उत्तर पूर्वी दिल्ली में फैक्टरी में आग लगने से तीन लोगों की मौत

शाहदरा के झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र स्थित हार्डवेयर फैक्टरी में हुआ हादसा. दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने का काम जारी है और वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इमारत में और लोग फंसे हैं या नहीं.

Delhi: Firefighters carry out rescue operation at a massive fire at a hardware factory in Jhilmil industrial area, in New Delhi, Saturday, July 13, 2019. Three people, including two women, were killed in the incident. (PTI Photo/Ravi Choudhary) (PTI7_13_2019_000065B)
Delhi: Firefighters carry out rescue operation at a massive fire at a hardware factory in Jhilmil industrial area, in New Delhi, Saturday, July 13, 2019. Three people, including two women, were killed in the incident. (PTI Photo/Ravi Choudhary) (PTI7_13_2019_000065B)

शाहदरा के झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र स्थित हार्डवेयर फैक्टरी में हुआ हादसा. दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने का काम जारी है और वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इमारत में और लोग फंसे हैं या नहीं.

Delhi: Firefighters carry out rescue operation at a massive fire at a hardware factory in Jhilmil industrial area, in New Delhi, Saturday, July 13, 2019. Three people, including two women, were killed in the incident. (PTI Photo/Ravi Choudhary) (PTI7_13_2019_000065B)
शनिवार को नई दिल्ली झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्टरी में लगी आग बुझाने में लगे दमकल विभाग के कर्मचारी. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में एक हार्डवेयर फैक्टरी में शनिवार सुबह भयंकर आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई.

दमकल विभाग के अनुसार शाहदरा के झिलमिल क्षेत्र स्थित हार्डवेयर फैक्टरी में सुबह करीब नौ बजे आग लग गई. इस फैक्टरी में प्लास्टिक और रबड़ के घरेलू उपकरण और अन्य उपकरण बनते हैं.

पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) मेघना यादव ने बताया कि हादसे में दो महिलाएं और एक पुरुष की जान चली गई. मृतकों की पहचान मंजू, संगीता और शोएब के तौर पर हुई है.

इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह उद्योग मंत्री के साथ घटनास्थल का दौरा करेंगे.

आम आदमी पार्टी के प्रमुख ने ट्वीट कर कहा, ‘झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र में लगी आग में तीन लोगों के मारे जाने की खबर से स्तब्ध हूं. दमकल विभाग कर्मियों ने प्रतिकूल स्थितियों में आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की.’

विभाग के अधिकारियों के अनुसार आग लगने की जानकारी सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर मिली और इसके बाद दमकल विभाग की 31 गाड़ियों को तत्काल मौके पर भेजा गया.

दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने का काम जारी है और वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इमारत में और लोग फंसे हैं या नहीं.

गौरलतब है कि पिछले साल जनवरी में बाहरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में पटाखा बनाने के कारखाने में लगी आग में 10 महिलाओं और सात पुरुष सहित 17 लोगों की जान चली गई थी.