पूर्व राष्ट्रपति कलाम के सम्मान में नासा ने नए बैक्टीरिया को दिया उनका नाम

यह नया जीव सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में ही मिलता है. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर इस बैक्टीरिया को सोलीबैकिलस कलामी नाम दिया गया है.

//
New Delhi : File photo of former president APJ Abdul Kalam who passed away in Shillong on Monday. He was 83. PTI Photo (PTI7_27_2015_000269B)

यह नया जीव सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में ही मिलता है. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर इस बैक्टीरिया को सोलीबैकिलस कलामी नाम दिया गया है.

New Delhi : File photo of former president APJ Abdul Kalam who passed away in Shillong on Monday. He was 83. PTI Photo (PTI7_27_2015_000269B)
(फाइल फोटो: पीटीआई)

भारत के लिए एक अच्छी खबर है. नासा के वैज्ञानिकों ने उनके द्वारा खोजे गए एक नए जीव को भारत के पूर्व राष्ट्रपति और अंतरिक्ष वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम का नाम दिया है. अभी तक यह नया जीव (बैक्टीरिया की एक किस्म) सिर्फ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में ही मिलता है. यह पृथ्वी पर नहीं पाया जाता.

नासा की जेट प्रोपल्शन लैबोरेटरी (जेपीएल) ने अंतरग्रही यात्रा पर काम करते हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के फिल्टरों में इस नए बैक्टीरिया को खोजा और भारत के पूर्व राष्ट्रपति कलाम के सम्मान में इसे सोलीबैकिलस कलामी नाम दिया.

कलाम का शुरुआती प्रशिक्षण वर्ष 1963 में नासा में हुआ था.

जेपीएल में जैव प्रौद्योगिकी एवं ग्रह सुरक्षा समूह के वरिष्ठ अनुसंधान वैज्ञानिक डॉ कस्तूरी वेंकटेश्वरन ने कहा, ‘बैक्टीरिया का नाम सोलीबैकिलस कलामी है. इस प्रजाति का नाम डॉ. अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया है और इसकी जीन का नाम सोलीबैकिलस है.’

यह बैक्टीरिया एक ऐसे फिल्टर पर पाया गया है, जो आईएसएस में 40 माह तक रहा था. यह फिल्टर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन की स्वच्छता प्रणाली का हिस्सा है.

इस फिल्टर का जेपीएल में विश्लेषण किया गया और इसी साल वेंकटेश्वरन ने इंटरनेशनल जर्नल ऑफ सिस्टमेटिक एंड इवोल्यूशनरी माइक्रोबायोलॉजी में इस खोज को प्रकाशित किया.

वेंकटेश्वरन के अनुसार, ‘पृथ्वी से लगभग 400 किलोमीटर ऊपर मौजूद आईएसएस में कई बैक्टीरिया और फफूंद पाए जाते हैं. ये जीव स्टेशन पर रहने और काम करने वाले अंतरिक्षयात्रियों के साथ ही रहते हैं.’

वेंकटेश्वरन ने कहा कि हालांकि सोलीबैकिलस कलामी आज तक धरती पर नहीं मिला है. लेकिन यह बाहरी क्षेत्र का जीव नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मैं तार्किक आधार पर इस बारे में आश्वस्त हूं कि यह किसी सामान पर सवार होकर अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंच गया और अंतरिक्ष की विपरीत परिस्थितियों को झेल गया.’

वेंकटेश्वरन और उनके दल के लिए इस नए सूक्ष्म जीव का नाम कलाम के नाम पर रखा जाना स्वाभाविक था. उन्होंने कहा, ‘एक तमिल होने के नाते, मैं डॉ. कलाम की ओर से दिए गए अपार योगदान से अवगत हूं. नए बैक्टीरिया का नाम अकसर मशहूर वैज्ञानिकों के नाम पर रखा जाता है.’

वेंकटेश्वरन उस दल का हिस्सा हैं, जो इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश कर रहा है कि क्या हम इस ब्रह्मांड में अकेले हैं?

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq