विपक्षी दलों के विरोध के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि बजरंग दल व भाजपा के आईटी सेल के पदाधिकारी द्वारा आईएसआई से पैसे लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए मध्य प्रदेश पुलिस ने पकड़ा है. मैंने यह आरोप लगाया है, जिस पर मैं आज भी क़ायम हूं.
भिंड (मध्य प्रदेश): कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी और बजरंग दल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से धन ले रहे हैं. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि आईएसआई के लिए मुसलमानों से ज्यादा गैर-मुसलमान जासूसी कर रहे हैं.
दिग्विजय ने मध्य प्रदेश के भिंड में शनिवार शाम को संवाददाताओं से कहा, ‘बजरंग दल और भाजपा आईएसआई (पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी) से पैसा ले रहे हैं. इन पर थोड़ा ध्यान दीजिए.’
उन्होंने आगे कहा, ‘एक बात और बताऊं, पाकिस्तान से आईएसआई के लिए जासूसी मुसलमान कम कर रहे हैं, गैर-मुसलमान ज्यादा कर रहे हैं. इस बात को भी समझ लीजिए.’
#WATCH MP: Congress leader Digvijaya Singh says, "Bajrang Dal, Bharatiya Janata Party (BJP) are taking money from ISI (Inter-Services Intelligence). Attention should be paid to this. Non-Muslims are spying for Pakistan's ISI more than Muslims. This should be understood." (31.08) pic.twitter.com/NPxltpaRZA
— ANI (@ANI) September 1, 2019
उनके इस विवादित बयान के बाद विपक्षी दलों द्वारा उनकी खिंचाई करने पर दिग्विजय ने ट्विटर पर रविवार को लिखा, ‘कुछ चैनल चला रहे हैं कि मैंने भाजपा पर यह आरोप लगाया है कि वे आईएसआई से पैसा ले कर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हैं. यह पूरी तरह से ग़लत है.’
कुछ चेनल चला रहे हैं कि मैंने भाजपा पर यह आरोप लगाया है कि वे ISI से पैसा ले कर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हैं। यह पूरी तरह से ग़लत है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 1, 2019
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘बजरंग दल व भाजपा के आईटी सेल के पदाधिकारी द्वारा आईएसआई से पैसे लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए मध्यप्रदेश पुलिस ने पकड़ा है. मैंने यह आरोप लगाया है, जिस पर मैं आज भी क़ायम हूं. चैनल वाले यह सवाल भाजपा से क्यों नहीं पूछते.’
बजरंग दल व भाजपा के आईटी सेल के पदाधिकारी द्वारा ISI से पैसे लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए मप्र पुलिस ने पकड़ा है। मैंने यह आरोप लगाया है जिस पर मैं आज भी क़ायम हूँ। चैनल वाले ये सवाल भाजपा से क्यों नहीं पूछते।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 1, 2019
वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि खबरों में बने रहने के लिए वह ऐसे बयान देते हैं.
चौहान ने आज ट्विटर पर लिखा, ‘दिग्विजय सिंह जानबूझकर ऐसी बयानबाज़ी करते हैं. वह और उनके नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं. उनकी विश्वसनीयता बची नहीं है. मैं उनके बयान को इसलिए गंभीरता से नहीं लेता, क्योंकि सारा देश संघ और भाजपा की देशभक्ति को जानता है, हमें दिग्विजय जी के प्रमाण की ज़रूरत नहीं है.
दिग्विजय सिंह जानबूझकर ऐसी बयानबाज़ी करते हैं। वह और उनके नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं। उनकी विश्वसनीयता बची नहीं है। मैं उनके बयान को इसलिए गंभीरता से नहीं लेता, क्योंकि सारा देश संघ और भाजपा की देशभक्ति से परिचित है, हमें दिग्विजय जी के प्रमाण की ज़रूरत नहीं है। https://t.co/y6ZOH3kQf3
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 1, 2019
उन्होंने लिखा है, ‘दिग्विजय सिंह, ओसामा जी और हाफीज़ जी कहने वाले नेता हैं. वह विवादित बयान इसलिए देते हैं, ताकि सुर्खियों में बने रहें. वे और उनके नेता जो पाकिस्तान चाहता है, वो बोलते हैं. ऐसे नेता को ना मैं गंभीरता से लेता हूं और नाहीं देश लेता है.’
दिग्विजय सिंह की खुद की मानसिकता पाकिस्तान के साथ खड़े रहने की है। उनके नेता राहुल जी ने भी धारा 370 के मामले में ऐसा बयान दिया कि उसका उपयोग पाकिस्तान ने किया। ऐसे नेता की बात का क्या जवाब देना, देश सच जानता है: श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/jWsuxodOSB
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 1, 2019
चौहान ने कहा, ‘दिग्विजय सिंह की खुद की मानसिकता पाकिस्तान के साथ खड़े रहने की है. उनके नेता राहुल जी ने भी धारा 370 के मामले में ऐसा बयान दिया कि जिसका उपयोग पाकिस्तान ने किया. ऐसे नेता की बात का क्या जवाब देना, देश सच जानता है.’