कश्मीर आंतरिक मसला है तो विदेशी सांसदों को बुलाने की तैयारी पिछले दरवाज़े से क्यों हुई?

भारत को एक इंटरनेशनल बिज़नेस ब्रोकर के ज़रिये विदेशी सांसदों के कश्मीर आने की भूमिका तैयार करने की ज़रूरत क्यों पड़ी? जो सांसद बुलाए गए हैं वे धुर दक्षिणपंथी दलों के हैं. इनमें से कोई ऐसी पार्टी से नहीं है जिनकी सरकार हो या प्रमुख आवाज़ रखते हों. तो भारत ने कश्मीर पर एक कमज़ोर पक्ष को क्यों चुना? क्या प्रमुख दलों से मनमुताबिक साथ नहीं मिला?

//
Srinagar: Members of European Union Parliamentary delegation board a shikara ride at Dal Lake in Srinagar, Tuesday, Oct. 29, 2019. Protest broke out in many parts of the city as a European Union MPs visited the valley (PTI Photo/S. Irfan)(PTI10_29_2019_000224B)

भारत को एक इंटरनेशनल बिज़नेस ब्रोकर के ज़रिये विदेशी सांसदों के कश्मीर आने की भूमिका तैयार करने की ज़रूरत क्यों पड़ी? जो सांसद बुलाए गए हैं वे धुर दक्षिणपंथी दलों के हैं. इनमें से कोई ऐसी पार्टी से नहीं है जिनकी सरकार हो या प्रमुख आवाज़ रखते हों. तो भारत ने कश्मीर पर एक कमज़ोर पक्ष को क्यों चुना? क्या प्रमुख दलों से मनमुताबिक साथ नहीं मिला?

Srinagar: Members of European Union Parliamentary delegation board a shikara ride at Dal Lake in Srinagar, Tuesday, Oct. 29, 2019. Protest broke out in many parts of the city as a European Union MPs visited the valley (PTI Photo/S. Irfan)(PTI10_29_2019_000224B)
श्रीनगर में डल झील के किनारे यूरोपीय संसद के सदस्य. (फोटो: पीटीआई)

इंटरनेशनल बिजनेस ब्रोकर का कश्मीर से क्या लेना-देना? भारत सरकार को कश्मीर के मामले में इंटरनेशनल ब्रोकर की ज़रूरत क्यों पड़ी?

भारत आए यूरोपीय संघ के सांसदों को कश्मीर ले जाने की योजना जिस अज्ञात एनजीओ के जरिये तैयार हुई उसका नाम-पता सब बाहर आ गया है. यह समझ से बाहर की बात है कि सांसदों को बुलाकर कश्मीर ले जाने के लिए भारत ने अनौपचारिक चैनल क्यों चुना?

क्या इसलिए कि कश्मीर के मसले में तीसरे पक्ष को न्योतने की औपचारिक शुरूआत हो जाएगी? लेकिन इंटरनेशनल बिजनेस ब्रोकर कहने वाली मादी (मधु) शर्मा के जरिये सांसदों का दौरा कराकर क्या भारत ने कश्मीर के मसले में तीसरे पक्ष की अनौपचारिक भूमिका स्वीकार नहीं की?

ब्रिटेन के लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद क्रिस डेविस को मादी शर्मा ने ईमेल किया है. सात अक्तूबर को भेजे गए ईमेल में मादी शर्मा कहती हैं कि वे यूरोप भर के दलों के एक प्रतिनिधिमंडल ले जाने का आयोजन का संचालन कर रही हैं. इस वीआईपी प्रतिनिधिमंडल की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कराई जाएगी और अगले दिन कश्मीर का दौरा होगा.

ईमेल में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की तारीख 28 अक्तूबर है और कश्मीर जाने की तारीख 29 अक्तूबर है. जाहिर है ईमेल भेजने से पहले भारत के प्रधानमंत्री मोदी की सहमति ली गई होगी. तभी तो कोई तारीख और मुलाकात का वादा कर सकता है. बगैर सरकार के किसी अज्ञात पक्ष की सक्रियता के यह काम हो ही नहीं सकता.

यह ईमेल कभी बाहर नहीं आता, अगर सांसद क्रिस डेविस ने अपनी तरफ से शर्त न रखी होती. डेविस ने मादी शर्मा को सहमति देते हुए लिखा कि वे कश्मीर में बगैर सुरक्षा घेरे के लोगों से बात करना चाहेंगे.

बस दस अक्तूबर को मादी शर्मा ने डेविस को लिखा कि बगैर सुरक्षा के संभव नहीं होगा क्योंकि वहां हथियारबंद दस्ता घूमता रहता है. यही नहीं अब और सांसदों को ले जाना मुमकिन नहीं. इस तरह डेविस का पत्ता कट जाता है.

Chris Davies Email
7 अक्टूबर को क्रिस डेविस को मादी शर्मा द्वारा भेजा गया ईमेल.

क्रिस डेविस नॉर्थ वेस्ट ब्रिटेन से यूरोपीय संघ में सांसद हैं. उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में कश्मीर के लोग रहते हैं जो अपने परिजनों से बात नहीं कर पा रहे. डेविस ने मीडिया से कहा है कि वे मोदी सरकार के जनसंपर्क का हिस्सा नहीं होना चाहते कि कश्मीर में सब ठीक है.

मादी शर्मा का ट्विटर अकाउंट है. प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी तस्वीरें हैं. उनकी स्वतंत्र हैसियत भी है. उनका प्रोफाइल बताता है कि वे म्यांमार में रोहिंग्या से लेकर चीन में वीगर मुसलमानों के साथ हो रही नाइंसाफी से चिंतित हैं और गलत मानती हैं.

ऐसी सोच रखने वाली मादी शर्मा ऐसे सांसदों को क्यों बुलाती हैं जो इस्लाम से नफरत करते हैं और कट्टर ईसाई हैं? जो माइग्रेंट को कोई अधिकार न दिए जाने की वकालत करते हैं. मादी शर्मा खुद को गांधीवादी बताती हैं. उनकी साइट पर गांधी के वचन हैं.

मादी शर्मा का एक एनजीओ है. वेस्ट [WESTT] यानी विमेंस इकोनॉमिक एंड सोशल थिंक टैंक. इस एनजीओ की तरफ से वे सांसदों को ईमेल करती हैं और लिखती हैं कि आने-जाने का किराया और ठहरने का प्रबंध कोई और संस्था करेगी, जिसका नाम है इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट फॉर नॉन-अलाइंड स्टडीज.

इस संस्था का दफ्तर दिल्ली के सफदरजंग में है. 1980 में बनी यह संस्था निर्गुट देशों के आंदोलन को लेकर सभा-सेमिनार कराना है. इस दौर में आपने कब निर्गुट देशों के बारे में सुना है? निर्गुट आंदोलन के लिए बनी यह संस्था यूरोपीय संघ के 27 सांसदों का किराया क्यों देगी? इसकी वेबसाइट से पता नहीं चलता कि इसका अध्यक्ष कौन है?

अब सवाल है भारत ने मादी शर्मा का सहारा क्यों लिया? कई दफा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान चाहें तो वे बीच-बचाव के लिए तैयार हैं. भारत ने ठुकरा दिया.

The Members of European Parliament, calling on the Prime Minister, Shri Narendra Modi, at 7, Lok Kalyan Marg, New Delhi on October 28, 2019.
28 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यूरोपीय सांसदों की मुलाकात के समय मादी शर्मा (सबसे दाएं) भी मौजूद थीं. (फोटो: पीटीआई)

संयुक्त राष्ट्र संघ में इमरान खान के भाषण से भारत प्रभावित नहीं हुआ. कश्मीर पर टर्की और मलेशिया की आलोचना से भारत ने ऐसे जताया जैसे फर्क न पड़ा हो. जब अमेरिकी कांग्रेस के विदेश मामलों की समिति में कश्मीर को लेकर सवाल उठे, तब भी भारत ने ऐसे जताया कि उसे कोई फर्क नहीं पड़ता.

भारत की तरफ से जताया जाता रहा कि कई देशों को ब्रीफ किया गया है और वे भारत के साथ हैं. ऊपर-ऊपर ज्यादातर देशों ने भारत से कुछ खास ऐसा नहीं कहा जिससे ज्यादा परेशानी हो. बल्कि जब पाकिस्तान ने विदेशी राजनयिकों और पत्रकारों को अपने अधिकृत कश्मीर का दौरा कराया तो भारत में मजाक उड़ाया गया.

इतना सब होने के बाद भारत को क्या पड़ी कि एक इंटरनेशनल बिजनेस ब्रोकर के जरिये विदेशी सांसदों को कश्मीर आने की भूमिका तैयार की गई? जो सांसद बुलाए गए हैं वो धुर दक्षिणपंथी दलों के हैं. इनमें कोई ऐसी पार्टी नहीं है जिनकी सरकार हो या प्रमुख आवाज रखते हों.

यूरोपीय संघ के 751 सीटों में से ऐसे सांसदों की संख्या 73 से अधिक नहीं है, तो भारत ने कश्मीर पर एक कमजोर पक्ष को क्यों चुना? क्या प्रमुख दलों से मन मुताबिक साथ नहीं मिला?

अमेरिकी सीनेटर को कश्मीर जाने की अनुमति न देकर भारत ने इस मामले में अमेरिकी दबाव को खारिज कर दिया, फिर भारत को इन सांसदों को बुलाने की भूमिका क्यों तैयार करनी पड़ी?

क्या डेविस ने मादी शर्मा के ईमेल को सार्वजनिक कर भारत के पक्ष को कमजोर नहीं कर दिया? क्या यह सब करने से कश्मीर के मसले का अंतरराष्ट्रीयकरण नहीं होता है? क्या कश्मीर का पहले से अधिक अंतरराष्ट्रीयकरण नहीं हो गया है?

संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार समिति ने ट्वीट किया है कि कश्मीर में मानवाधिकार का हनन हो रहा है. भारत के लिए कश्मीर अभिन्न अंग है. आंतरिक मामला है तो फिर भारत विदेशी सांसदों को बुलाने के मामले में पिछले दरवाज़े से क्यों तैयारी करता है?

इसका सही जवाब तभी मिलेगा तब प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. अभी तक कोई बयान भी नहीं आया है. चिंता की बात है कि इन सब सूचनाओं को करोड़ों हिन्दी पाठकों से दूर रखा जा रहा है. उन्हें कश्मीर पर अंधेरे में रखा जा रहा है. ऐसा क्यों?

आप कश्मीर को लेकर हिन्दी अखबारों की रिपोर्टिंग पर नजर रखें. बुधवार के अखबार में यूरोपीय संघ के सांसदों के दौरे की खबर को गौर से पढ़ें और देखें कि क्या ये सब जानकारी दी गई है? कश्मीर पर राजनीतिक सफलता तभी मिलेगी, जब यूपी बिहार को अंधेरे में रखा जाएगा.

जो चैनल कल तक कश्मीर पर लिखे लेख के किसी दूसरे मुल्क में रीट्वीट हो जाने पर लेखक या नेता को देशद्रोही बता रहे थे, जो चैनल दूसरे देश में कश्मीर पर बोलने को देशद्रोही बता रहे थे आज वही इन विदेशी सांसदों के श्रीनगर दौरे का स्वागत कर रहे हैं. क्यों?

(यह लेख मूल रूप से रवीश कुमार के फेसबुक पेज पर प्रकाशित हुआ है.)