‘ग्रीन टैग’ वाले कारखाने में श्रमिकों का सांस लेना क्यों मुहाल है?

चित्र कथा: राजस्थान के ग्रीन उद्योग माने जाने वाले फ्लाई ऐश ईंट फैक्ट्री में काम करने वाले हज़ारों मज़दूर फ्लाई ऐश यानी थर्मल पावर प्लांट से निकलने वाली बारीक राख, जिसमें सिलिका, एल्युमिना, आयरन ऑक्साइड और आर्सेनिक, सीसा, कैडमियम, क्रोमियम, पारा और तांबा जैसी भारी धातुएं होती हैं - के प्रदूषित माहौल में काम करते हैं.