हेमंत का परचम: कल्याणकारी योजनाओं और आदिवासी समर्थन ने भाजपा को किया परास्त

2014 से झारखंड में भाजपा की आदिवासी आरक्षित सीटों पर स्थिति लगातार कमजोर होती गई है. 2014 में उसने 28 एसटी आरक्षित सीटों में से 11 सीटें जीती थीं, लेकिन 2019 में यह संख्या घटकर 2 हुई, और अब 2024 में यह और गिरकर मात्र 1 सीट पर आ गई.