असम सरकार के प्रस्तावित थर्मल प्लांट के लिए धुबरी में 2,000 से ज़्यादा मिया मुस्लिम परिवार बेघर किए गए

8 जुलाई को धुबरी ज़िला प्रशासन ने ज़िले के बिलाशीपारा में असम सरकार के प्रस्तावित 3,400 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट स्थल पर 2,000 से ज़्यादा मिया मुस्लिम परिवारों को हटाने का अभियान शुरू किया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस बेदखली अभियान से 10,000 भूमिहीन मिया मुसलमान विस्थापित हो जाएंगे.